Uttar Pradesh State Rural Livelihood Mission (UPSRLM)
UP BC Sakhi Yojana Recruitment 2022
Short description :- UPSRLM BC Sakhi Yojana पिछले वर्ष 22 मई को इस UP BC Sakhi योजना 2021 का श्री गणेश उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने किया था। इस योजना से महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। ताकि वह भी सर उठा कर समाज में चल सकें। रोजगार के अवसर बढ़ने हेतु राज्य सरकार परस्पर कोशिशें कर रही है।
इससे बेरोजगारों की संख्या में भी घटोत्तरी होगी।ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग को सरल व हर जन की पहुंच में लाने के लिए बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट के स्थान निकालें गए हैं। ऐसे में गांव में BC सखी की तैनाती कर न सिर्फ ग्रामीण लोगों को सुविधा प्राप्त होगी। बल्कि महिला कर्मचारी की नियुक्ति से गांव की महिलाएं भी इसके लिए आराम से बैंकिंग का लाभ ले पायेगी। यह महिलाओं के लिए बहुत हे उपयुक्त योजना है।
UPSRLM BC Sakhi Yojana Online Form 2022
UPSRLM BC Sakhi Yojana Short Details
योजना का नाम
UP BC Sakhi Yojana 2022
शुरू की गई
मुख्य मंत्री UP योगी आदित्य नाथ जी
अंतर्गत
उत्तर प्रदेश सरकार
योजना का लाभ
रोजगार के अवसर प्रदान करना
ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग को सरल बनाना
लांच की तारीख
22 मई 2020
योजना के लाभार्थी
महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा
व ग्रामीण लोगों को सरल बैंकिंग की सेवा
मुख्य उदेश्य
प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाना
आधिकारिक वेबसाइट
UP BC Sakhi Yojana App download
Important Dates
Application Start : June 2022
Last Date Apply Online : 10-06-2022
Last Date Comp Form : 10-06-2022
Admit Card : Available Soon
Exam Date : Notified Soon
Application Fee
Gen / OBC : Rs.0/-
SC / ST : Rs.0/-
Female / PH : Rs.0/-
No Fee For Any Candidate
Apply Online Mode.
Age Limit
Age : 18-50 Years
Extra Age As Per Rules.
Eligibility
Class 10th High School Exam Passed.
Candidates should be a resident of the same Gram Panchayat from where he is going to apply.
More Details Read the Notification
महतवपूर्ण बातें :
योजना के अनुसार सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। ताकि वह अपने ग्राम में ही इस पोस्ट के लिए चयनित हो कर बैंकिंग सेवा प्रदान कर सकें। हर बैंक सखी को एक डिजिटल डिवाइस की भी जरूरत पड़ेगी। जिसके लिए बैंक द्वारा उन्हें 50000 रूपये की धनराशि भी प्रदान की जाएगी। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग सुविधा के बारे में जागरूक किया जायेगा। ऐसे में बैंकिंग सखी ग्राम ग्राम जा कर लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में ज्ञान देंगी। व घर बैठे बैंक से संबंधित जरुरी कार्य भी हो सकेंगें।
बैंक द्वारा सखी को प्रत्येक लेन देन पर कमीशन भी देगा। वहीँ उन्हें निश्चित मासिक आय भी प्रदान की जाएगी।
उत्तर प्रदेश BC सखी योजना 2022 के कार्य :
लोगों को घर बैठे लोन मुहैया करवाना
जनधन सेवाएं
लोन रिकवरी भी करवाना
स्वयं सहायता समूह के लोगों को बैंकिंग सेवा देना
बैंक खाते को घर से ही चलाना
घर घर जा खाते में धन जमा करवाना
जरूरत पड़ने पर खाते से निकास करवाना
चयन होने के पहले 6 महीने तक 4000 रूपये प्रति माह
बैंकिंग डिवाइस हेतु अतिरिक्त 50,000 रूपये बैंक द्वारा