UDID Card Apply Online 2023: यूडीआईडी कार्ड: दिव्यांगजन योजनाओं का लाभ लेने के लिए बनवाएं यूडीआईडी कार्ड
UDID Card Apply Online 2023: क्या आप भी UDID Card के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसका आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं जिसके आवेदन करने की पूरी विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है | यदि आप भी एक दिव्यांग है और अपने भविष्य को लेकर चिन्तित है तो अब आपको चिन्तित होने की जरुरत नहीं है क्योंकि आप सभी दिव्यांगजनों के सामाजिक – आर्थिक विकास व उज्जवल भविष्य के लिए केंद्र सरकार ने, UDID Card जारी कर दिया है व इसीलिए हम आपको इस लेख में, विस्तार से UDID Card Apply Online 2023 के बारे मे बतायेगे।
आपको बता दें कि, UDID Card Apply Online 2023 के लिए आप सभी दिव्यांगजनों को मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को पहले से तैयार रखना होगा ताकि आप सभी आसानी से अपने – अपने दस्तावेजो को तैयार रखें और अपने UDID Card हेतु आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

UDID Card Apply Online 2023 – संक्षिप्त परिचय
मंत्रालय का नाम | दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय |
आर्टिकल का नाम | UDID Card Apply Online 2023 |
आर्टिकल का प्रकार | सरकारी योजना |
कौन आवेदन कर सकता है? | देश के सभी दिव्यांगजन आवेदन कर सकते है। |
आवेदन का माध्यम क्या होगा? | ऑनलाइन |
आवेदन शुल्क | नि – शुल्क // फ्री |
आधिकारीक वेबसाइट | यहां पर क्लिक करें |
दिव्यांगजनों के लिए जारी हुआ UDID Card, मिलेंगे अनेको आकर्षक लाभ – UDID Card Apply Online 2023?
इस लेख में, हम अपने देश के सभी दिव्यांगजनों का हार्दिक स्वागत करते हुए आपको सभी को इस आर्टिकल की मदद से दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्धारा दिव्यांगजनों के सतत व सर्वांगिन विकास के लिए जारी किये गये UDID Card के बारे में, बताना चाहते है और इसीलिए आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।
आपको बता दें कि, UDID Card Apply Online 2023 करने के लिए आप सभी दिव्यांगजनों को ऑनलाइन प्रक्रिया की मदद लेनी होगी और इस प्रक्रिया में, आपको कहीं पर कोई समस्या ना हो इसके लिए हम आपको पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की बिंदुवार जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप आासनी से अपने UDID Card के लिए आवेदन कर सकें।
UDID Card क्या है? यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड के फायदे | UDID Card Registration Status Download
”दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र” परियोजना, दिव्यांगजनों के लिए एक राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार करने और प्रत्येक दिव्यांगजन को एक विशिष्ट दिव्यांगता पहचान-पत्र जारी करने के उद्देश्य से कार्यान्विन्त की जा रही है।
यह परियोजना केवल पारदर्शिता, कार्यकुशलता तथा दिव्यांगजनों को सरकारी लाभ प्रदान सुगम करना हीनहीं बनाती है, बल्कि यह सार्वभौमिकता भी सुनिश्चित करती है।
यह परियोजना गाँव स्तर से, ब्लाक स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर तक कार्यान्वयन के सभी स्तरों पर लाभार्थी की भौतिक और वित्तीय प्रगति की निगरानी को सुप्रवाही बनाने में भी सहायता करेगी।
UDID Card Apply Online 2023 – विशेषतायें क्या है?
यहां पर हम आप सभी दिव्यांगजनों को कुछ बिंदुओँ की मदद से UDID Card की मुख्य विशेषताओं के बारे में, बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा शुरू की गई यूडीआईडी परियोजना का उद्देश्य दिव्यांगजनों के लिए उनकी पहचान और दिव्यांगता विवरणों के साथ सार्वभौमिक पहचान-पत्र और दिव्यांगता पहचान-पत्र जारी करने के लिए एक हालिस्टिक एंड-टू-एंड एकीकृत प्रणाली निर्मित करना हैं। इसमें ये शामिल हैं:-
- देशभर में एक केन्द्रीयकृत वेब ऐप्लिकेशन के माध्यम से दिव्यांगजनों के आंकड़ों की ऑन-लाइन उपलब्धता
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र/सार्वभौमिक पहचान पत्र के लिए पंजीकरण आवेदन ऑन-लाइन फाइल और प्रस्तुत करना, ऑफ-लाइन आवेदन भी स्वीकार किये जा सकते है और बाद में एजेन्सियों द्वारा डिजिटाइज किये जा सकते हैं।
- अस्पतालों/चिकित्सा बोर्ड द्वारा दिव्यांगता की प्रतिशतता की गणना करने के लिए शीघ्र मूल्यांकन प्रक्रिया
- दिव्यांगजनों के आंकड़ों का दोहरापन नहीं होना।
- दिव्यांगजनों द्वारा/उनकी और से सूचना कोऑन-लाइन नवीनीकृतऔर अद्यतन करना
- एमआईएस रिर्पोटिग ढॉचा
- दिव्यांगजनों के लिये सरकार द्वारा शुरु किये गये लाभों/योजनाओं की अंतर्प्रचालनात्मकता सहित प्रभावी प्रबंधन भविष्य में अतिरिक्त दिव्यांगताओं का ध्यान रखना । इस समय दिव्यांगताओं की संखया सात है और यह नये अधिनियम/अधिसूचना के अनुसार वृद्धि के अघ्यधीन होगी जो १९ तक अथवा अधिक हो सकती है आदि।
उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आप सभी दिव्यांगजनों को विस्तार से इस कार्ड की मदद से प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में, बताया ताकि आप इस कार्ड हेतु आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
UDID Card Apply Online 2023 – लाभ क्या है?
आईए अब हम, आपको कुछ बिंदुओं की मदद से बताते है कि, आपको UDID Card की मदद से किन – किन लाभों एंव विशेषताओं की प्राप्ति होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –
- दिव्यांगजनों को दस्तावेजों की बहुल प्रतियों को बनाने, रखरखाव करने तथा बहुदस्तावेजों को लेजाने की आवश्यकता नहीें होगी क्योंकि कार्ड में सभी आवश्यक विवरण मौजूद होंगे जिन्हें पाठक की सहायता से कूट मुक्त किया जा सकेगा,
- भविष्य में विभिन्न लाभों को प्राप्त करने हेतु UDID कार्ड दिव्यांग की पहचान, सत्यापन के लिये एकल दस्तावेज होगा और
- लाभार्थी की भौतिक तथा वित्तीय प्रगति की खोज को कारगर बनाने में कार्यान्वयन के अनुक्रम के सभी स्तरों – ग्रामीण स्तर से, खांड स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर भी UDID कार्ड सहायता करेगा आदि।
उपरोक्त सभी लाभों की प्राप्ति आपको इस कार्ड से होगी औऱ इस कार्ड की मदद से आपका सामाजिक व आर्थिक विकास भी सुनिश्चित होगा। UDID Card Apply Online 2023
Step By Step Online Process of UDID Card Apply Online 2023?
- UDID Card Registration Status Download करने हेतु सर्वप्रथम ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।

- वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे “Apply for Disability Certificate & UDID Card” लिंक पर क्लिक करें।
UDID Card Apply Online 2023: यूडीआईडी कार्ड: दिव्यांगजन योजनाओं का लाभ लेने के लिए बनवाएं यूडीआईडी कार्ड 7 - क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा।
UDID Card Apply Online 2023: यूडीआईडी कार्ड: दिव्यांगजन योजनाओं का लाभ लेने के लिए बनवाएं यूडीआईडी कार्ड 8 - आवेदक को रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
- इसके बाद आवेदक की फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- “Next” बटन पर क्लिक करें। फिर उम्मीदवार को Disability Detail Employee Detail Identity Detail दर्ज करनी है।
- विकलांग प्रमाण पत्र (Disability Certificate) के लिए आवेदन फॉर्म में पूछी गई। संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के पश्चात सबमिट करें।
- आपका आवेदन सफलतापूर्वक किए जाने पर आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसके माध्यम से आप अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।
यूडीआईडी कार्ड कैसे डौन्लोड करें | UDID Card Download
UDID Card डाउनलोड करने के लिए पर ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें और नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें
सर्वप्रथम ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें
UDID Card Apply Online 2023: यूडीआईडी कार्ड: दिव्यांगजन योजनाओं का लाभ लेने के लिए बनवाएं यूडीआईडी कार्ड 9 वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे e- udid Card Download क्लिक करें
UDID Card Apply Online 2023: यूडीआईडी कार्ड: दिव्यांगजन योजनाओं का लाभ लेने के लिए बनवाएं यूडीआईडी कार्ड 10 - लॉगइन रिटेल दर्ज करें
- आईडी आईडी नंबर डेट ऑफ बर्थ कैप्चा कोड दर्ज करें
- लॉगिन पर क्लिक करें
- दिखाई दे रहे यूडी आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं
- दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
विकलांग प्रमाण पत्र के लिए कैसे आवेदन करें
How to Apply for Disability Certificate:- जो भी दिव्यांग पुरुष एवं महिलाएं यूनिक आईडी के लिए आवेदन करना चाहते हैं। ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम का प्रयोग कर सकते हैं। ऊपर दी गई जानकारी के आधार पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा ऑफलाइन आवेदन करने के लिए दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।
- सर्वप्रथम विकलांग प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
- दिव्यांगजन योजना फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

- विकलांग प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म में पूछी गई संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
- आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी तथा आवेदक की फोटोकॉपी आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करें।
- आवेदन पत्र को CMO कार्यालय चिकित्सा प्राधिकरण में जमा करवा दें।
- अधिकारियों द्वारा जांच किए जाने के बाद आपको Unique Disability ID Card उपलब्ध करवाया जाएगा।
उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी दिव्यांगजन आसानी से अपना UDID Card बनवा सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
👇Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)👇 | |
Apply Online | Click Here |
Download UDID CARD | Click Here |
Official Site | Click Here |
SSC GD 2021 Final Merit List Download | Click Here |
Ladli Laxmi Yojna Online Apply | Click Here |
More Latest Updates | Click Here |
Join Telegram For More Updates | Join Telegram |
Pariksha Ki Taiyari Online | Click Here |
Join Youtube For Details | Click Here |
Download Official Application | Click Here |
यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड का सत्यापन कैसे करें? | UDID Card Verification दिव्यांगजन योजना
यदि आपने यूनीक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है, तो आप दी गई स्टेप्स का ध्यान रखें। इसी के आधार पर आप आईडी कार्ड को सत्यापन करवा सकते हैं।
- सबसे पहले आपके आईडी कार्ड को CMO कार्यालय /चिकित्सा प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा सत्यापित किया जाएगा।
- CMO कार्यालय /चिकित्सा प्राधिकरण मूल्यांकन के लिए सम्बंधित विशेषज्ञ की नियुक्ति करेगा |
- विशेषज्ञ डॉक्टर डिसेबिलिटी व्यक्ति की विकलांगता को आशवस्त करेंगे और विकलांगता पर राय देंगे |
- अंत में, मेडिकल बोर्ड मामले की समीक्षा करेगा और विकलांगता प्रतिशत तय करेगा।
- CMO कार्यालय एक विकलांगता प्रमाण पत्र और एक UDID और विकलांगता प्रमाण पत्र Generate करता है |
- UDID डेटशीट के आधार पर UDID कार्ड की छपाई की जाती है |
- निशक्त जन /दिव्यांगों के लिए UDID कार्ड PwD को भेजा जाता है |
निष्कर्ष
आप सभी दिव्यांगजनों के सतत व सर्वांगिन विकास को समर्पित इस लेख में, हमने आपको विस्तार से ना केवल UDID Card के बारे में, बताया बल्कि हमने आपको पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ UDID Card Apply Online 2023 के बारे में, बताया ताकि आप सभी आसानी से अपने – अपने UDID Card के लिए आवेदन कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
अन्त, हमें उम्मीद है कि, आप सभी दिव्यांगजनों को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंंट करेगे। दिव्यांगजन योजना
FAQ’s – UDID Card Apply Online 2023
How can I get UDID card online?
Step 1: Person with Disability will click on register link to register with UDID Web Portal. Step 2: Using credentials PwD logs in to system and click “Apply online for Disability Certificate. Reads instructions and fills up online application. दिव्यांगजन योजना
What are the 4 categories of disabilities?
There are many types of disabilities, but Crow (2008) divides them all into four categories: visual, auditory, mobility, and cognitive. दिव्यांगजन योजना