Short description :- SBI e Mudra Loan Online SBI के तरफ से ऐसे लोग के लिए एक योजना के शुरुआत की गयी है | इस योजना का नाम है SBI e Mudra Loan | इस योजना के तहत ऐसे लोगो को लाभ दिया जाता है | तो खुद का कुछ काम करना चाहते है | और पैसे की वजह से काम शुरू नहीं कर पा रहे है | इस योजना के माध्यम से आप 50,000/- रुपये से 10,00,000 लाख तक का लोन बहुत ही आसानी से ले सकते है|इस योजना से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |
SBI e Mudra Loan Online
SBI e Mudra Loan Online Apply क्या है ये योजना
SBI के तरफ से इस SBI e Mudra Loan की शुरुआत की गयी है |
इस योजना के तहत ऐसे लोग जो खुद का कुछ करना चाहते है |
और पैसे लोन लेना चाहते है |
तो वो सभी इसके लिए आवेदन कर सकते है |
इस योजना के माध्यम से आप 50,000/- रुपये से 10,00,000 लाख तक का लोन बहुत ही आसानी से ले सकते है |
कौन-कौन कर सकता है SBI e Mudra Loan लिए आवेदन
इस योजना के तहत लोन के लिए ऐसे सभी लोग आवेदन कर सकते है | तो खुद का कुछ काम शुरू करना चाहते है | loan Business owners, Shopkeepers, Small Industrialists and Manufacturers, Individuals involved with Agricultural activities, Startup entrepreneurs ये सभी भी इसके लिए आवेदन कर सकते है |
SBI e Mudra Loan Online Apply लोन के प्रकार
इस योजना के तहत तीन प्रकार के लोन प्रदान किये जाते है |
Sishu loan
Kishore loan
Tarun loan
Info About Types Of Loan
क्या है Sishu loan ? :-यह लोन उन लोगो को दिया जाता है | जिन्हें कम पैसे की जरुर होती है | ये loan खासकर entrepreneur लेते है|
इसके तहत मिलने वाले लोन की राशि :-इस लोन के तहत 50,000/- हजार रुपये तक की राशि दी जाति है |
इस लोन के लिए आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज :-
Quatation of all purchases machinary
Details of plants
Details of plants supplier
क्या है Kishore loan ? :-यह लोन उन लोगो को दिया जाता है | जो अपना बिजनेस करना चाहते है |
इसके तहत मिलने वाले लोन की राशि :-इस लोन के तहत 50,000/- हजार रुपये से 5 लाख तक का लोन दिया जाता है |
इस लोन के लिए आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज :-
Balance sheet of the business pertaining to the two previous financial years
Income tax and sales tax returns
Bank account statements for the previous 6 months
Estimated balance sheet for the next 1 year or for the duration of the loan sought
Memorandum of association and articles of association, if applicable
Sales made in the current financial year before applying for the Mudra loan
A report exploring the technical and economic sustainability of the applicant’s business.
क्या है Tarun loan ? :-यह लोन उन लोगो को दिया जाता है | जो अपना बिजनेस करना चाहते है | ये लोन उन लोगो को दिया जाता है | जिन्हें पांच लाख से अधिक रुपये की जरुरत होती है |
इसके तहत मिलने वाले लोन की राशि :-इस लोन के तहत 5,00,001/- लाख रुपये से 10,00,000 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है |
इस लोन के लिए आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज :-
Proof of address Proof of identity Certificate of SC, ST, OBC, as applicable
SBI e Mudra Loan Online Apply How to apply
इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले SBI e Mudra के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
वहां जाने के बाद आपको ड्राप मेनू में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आवेदन पत्र select करना होगा |
उसके बाद आपको SBI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
वहां आपको E-KYC पूरा करना होगा |
उसके बाद यह प्रोसेस पूरा होने में 30 दिन का वक्त लगेगा |