Punjab National Bank Vacancy 2021 – Apply For PNB Vacancy 2021 – PNB में इन पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू
Short description :- Punjab National Bank Vacancy पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से सार्वजनिक क्षेत्र का अग्रणी बैंक पटना (दक्षिण) मंडल के अंतर्गत ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) जहानाबाद में संविदा के आधार पर कार्यालय में सहायक एवं पूर्वकालिक संकाय सदस्य की संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु | बिहार राज्य के सभी स्थाई निवासियों को आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है | इस पोस्ट में Punjab National Bank Vacancy 2021 से जुड़ी सभी जानकारी दिया गया है | कृपया इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरूर पढ़ें !
संविदा पर पूर्व कालीन कार्यालय सहायक (ऑफिस असिस्टेंट) 1 वर्ष के लिए
01
संविदा पर पूर्व कालिक सहायक सदस्य (फैकेल्टी) 1 वर्ष के लिए
01
कुल
02
Qualification
पदनाम :- ऑफिस असिस्टेंट
आवेदन कर्ता का उम्र 22 से 40 वर्ष (31.08.2021 तक)
स्नातक पास होना चाहिए अर्थात डीएसडब्ल्यू/बीए/बीकॉम/बीएससी इत्यादि के साथ कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए
काउंटिंग का अच्छा जानकारी हो तो और भी पसंदीदा योग्यता होगी ! (Optional)
हिंदी भाषा में बोलने और लिखने का अच्छी जानकारी होना चाहिए
अंग्रेजी भाषा में अगर ज्ञान है तो और भी अंतरिक योगिता मानी जाएगी
एमएस ऑफिस वर्ड और एक्सेल टैली एवं इंटरनेट में कुशल होना चाहिए
हिंदी भाषा में टाइपिंग का कौशल होना आवश्यक है और अंग्रेजी में टाइपिंग कौशल एक आंतरिक योग्यता होगी
मानसिक वेतन ₹12000
पदनाम :- फैकेल्टी
आवेदन कर्ता का उम्र 22 से 40 वर्ष (31.08.2021 तक)
स्नातक या स्नातकोत्तर होना चाहिए अर्थात MSW / MA in Rural Development. MA Sociology / Psychology / VV. s. C / A H (Veterinary Medicine) B.Sc (Horticulture) B.Sc (Agriculture) B.Sc (Agriculture Science) b.a. with b.ed etc.
शिक्षण का एक स्वभाव होना चाहिए और कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होना चाहिए
हिंदी भाषा में उत्कृष्ट संचार कौशल कम्युनिकेशन स्किल का ज्ञान आवश्यक हो
अंग्रेजी भाषा में अगर अच्छी जानकारी है तो यह एक अतिरिक्त योगिता होगी
हिंदी भाषा में टाइपिंग का कौशल आवश्यक है अंग्रेजी भाषा में टाइपिंग कौशल एक अतिरिक्त योगिता होगी
संकाय सदस्य के रूप में पिछले अनुभव को वरीयता दी जाएगी
वेतन मासिक वेतन ₹20000 फिक्स
Imported document
( संलग्न किए जाने वाले दस्तावेज निम्नानुसार स्व-अभिप्रमाणित होना चाहिए)
पासपोर्ट आकार का फोटो जो एक आवेदन पत्र के दाएं कोने में चिपका हुआ हो
दसवीं से लेकर अब तक की सभी वांछनीय शैक्षणिक योग्यताओं का प्रमाण पत्र अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाए
स्थानीय पता, पहचान प्रमाण पत्र तथा अन्य संबंधित दस्तावेज
किसी भी अन्य प्रमाण पत्र/अनुभव की प्रतिलिपि यदि कोई हो
आवेदन भेजने का पता:-
मुख्य प्रबंधक, योजना एवं विकास विभाग, पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय- पटना (दक्षिण) चांदपुरा भवन, पश्चिमी गांधी मैदान, बैंक रोड पटना-800001
How To Apply
आवेदन के लिए लिफाफे पसंदीदा फल पूर्वकालिक कार्यालय सहायक या संविदा पर पूर्व कालिक संकाय सदस्य अवश्य लिखें
आवेदन का प्रारूप अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय जहानाबाद या ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान RSETI जहानाबाद या मंडल कार्यालय पटना दक्षिण में उपलब्ध है इस प्रारूप पर किए हुए आवेदक ही स्वीकृत किए जाएंगे
सभी वांछित सूचना व स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पंजीकृत डाक द्वारा मुख्य प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय के पते पर दिनांक 20:10:2021 को संध्या 5:00 तक प्राप्त होना चाहिए
इसके पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा
केवल पंजीकृत या स्पीड पोस्ट से प्राप्त आवेदनों पर ही चयन प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाएगा अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा
आधी अधूरी एवं असत्य जानकारी वाले आवेदन निरस्त माने जाएंगे और और योग्य अभ्यर्थियों के साथ किसी भी तरह का पत्राचार नहीं किया जाएगा
यह नियुक्ति बैंक के सेवा के लिए नहीं है
Selection Process
योग्य अभ्यर्थियों का चयन कौशल प्रशिक्षण साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा तथा आवेदन का विचार करने या ना करने का संपूर्ण अधिकार बैंक के पास सुरक्षित है
भर्ती प्रक्रिया को बिना किसी सूचना के निरस्त या रद्द किया जा सकता है
Punjab National Bank Vacancy 2021 आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन जरूर पढ़े फिर आवेदन करें