Short description :- Patliputra University के तरफ से स्नातक के लिए नामांकन शुरू कर दिया गया है | ऐसे स्टूडेंट्स जो अपना एडमिशन पटना यूनिवर्सिटी के करवाना चाहते है | वो निचे दी गयी तिथि से अपने एडमिशन के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है |
ये एडमिशन स्नातक पार्ट 1 के लिए शुरू किया गया है | इसमें ऐसे छात्र जो B.A , B.Sc. या B.Com में अपना नामांकन करवाना चाहत है तो इसके लिए आवेदन कर सकते है | इसके लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Patliputra University UG Admission 2022
Patliputra University Important dates
Start date for online apply :- 25 May 2022
Last date for online apply :- 16 July 2022
Application fee
General/OBC/EWS :- 300/-
SC/ST/PH :- 300/-
Payment mode :- Online
Educational qualification
Patliputra University Admission :- Intermediate (12th) Passed Eligibility criterial for any honours course is 45%.
Important document
आधार कार्ड
10वीं कक्षा की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
12वीं कक्षा की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
चरित्र प्रमाण पत्र
बैंक खाता पासबुक
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
ऐसे करे आवेदन
इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
वहां जाने के बाद आपको होम पेज पर Admission के लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा |
जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
उस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना registration करना होगा |
इसके बाद आपको user Id और password प्राप्त होगा |
जिसके माध्यम से आपको इसमें login करना होगा |
इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा |
जिसे आपको सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेज स्कैन करके आवेदन शुल्क के साथ जमा कर देना है |