Short description :- Navodaya Vidyalaya नवोदय विद्यालय समिति के तरफ से कक्षा 9 के लिए ऑनलाइन एडमिशन के लिए ऑफिसियल notification जारी किया गया है | ऐसे छात्र जो नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 में एडमिशन लेना चाहते है | तो वो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे |इसके साथ ही शिक्षण सत्र 2020-22 में सरकारी /सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा VIII के छात्र जो उसी जनपद में जहाँ पर ज.न.वि. संचालित हो रहा है | में अध्ययनरत है तथा जिसमें वे प्रवेश पाना चाहते है ,पात्र है | इस एडमिशन से जूरी साड़ी जानकारी निचे दी गयी है | इस एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Navodaya Vidyalaya
Navodaya Vidyalaya Important dates
Start date for online apply :- 13/09/2021
Last date for online apply :- 31/10/2021
Selection test date :- 09/04/2021
कौन -कौन छात्र कर सकते है इसके लिए आवेदन
ये एडमिशन 9वीं कक्षा में प्रवेश पाने के लिए ऑनलाइन सूचना जारी की गयी है | इसके साथ ही शिक्षण सत्र 2020-22 में सरकारी /सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा VIII के छात्र जो उसी जनपद में जहाँ पर ज.न.वि. संचालित हो रहा है | में अध्ययनरत है तथा जिसमें वे प्रवेश पाना चाहते है ,पात्र है | .
Age Limit
इसके लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का जन्म 01/05/2006 तथा 30/04/2021 (दोनों दिवस शामिल) के बीच का होना चाहिए | यह एससी /एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के साथ -साथ सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों पर लागु होता है |
नवोदय विद्यालय एडमिशन सामान्य खूबिया
प्रत्येक जनपद में सह-शैक्षिक आवासीय विद्यालय
लड़कों एवं लड़कियों हेतु अलग-अलग छात्रावास
निशुल्क शिक्षा ,भोजन तथा आवास
माइग्रेशन स्कीम द्वारा व्यापक सांस्कृतिक आदान-प्रदान