जाने इस पोस्ट में और क्या क्या है
National Apprenticeship Promotion Scheme 2021Registration & Status Check Now |
Short description :- National Apprenticeship Promotion भारत में लगातार बेरोगजारी की समस्या को समाप्त करने के लिए मोदी सरकार ने, अपने कार्यकाल के दौरान अर्थात् 5 जुलाई, 2016 को आधिकारीक तौर पर National Apprenticeship Promotion Scheme 2021 को लाचं किया गया था।
जिसके तहत सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओँ को उनके पसंदीदा कौशल में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के साथ ही साथ उन्हें रोजगार के अलग – अलग अवसर प्रदान किये जायेंगे ताकि सभी बेरोजगार युवाओँ का समाजिक व आर्थिक विकास हो सकें और यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य है जिसकी पूरी जानकारी आप www.apprenticeship.gov.in 2021 से प्राप्त कर सकते है।
अन्त, हम इस आर्टिकल में अपने सभी बेरोजागर युवाओँ को विस्तार से National Apprenticeship Promotion Scheme 2021 की पूरी जानकारी प्रदान की जायेगी और साथ ङी साथ आपको NAPS 2021, www.apprenticeship.gov.in 2021, national apprenticeship promotion scheme pdf आदि के बारे में भी सूचना प्रदान की जायेगी ताकि आप जल्द से जल्द इस योजना में आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें और अपना सामाजिक – आर्थिक विकास कर सकें।

Quick View |
Name of the Scheme | National Apprenticeship Promotion Scheme 2021 |
Who Launched the Scheme | Central Government |
Launching Date of the Scheme | 5th July, 2016 |
Who is the Launcher of the Scheme | Prime Minister of India – Modi |
What is the Type of Scheme | Internship or Training Scheme |
Totoal Budget of the Scheme | 10 Lakh Crore |
Subsidy of the Scheme | 1500 Rs |
Official Website | Click Here |
National Apprenticeship Promotion Scheme 2021 |
- भारत के सबसे सुप्रसिद्ध प्रधानमंत्री अर्थात् श्री. नरेन्द्र मोदी द्धारा आधिकारीक तौर पर 5 जुलाई, 2016 को 10 लाख करोड़ रुपयो की लागत पर National Appenticeship Promotion Scheme 2021 को लांच किया गया था
- जिसके तहत देश के कुल 50 लाख युवाओं को इस योजा के तहत प्रशिक्षण देकर उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण किया जायेगा
- ताकि देश से बेरोगारी की समस्या समाप्त हो सकें और सभी का रोजगार सशक्तिकरण हो सकें ताकि वे एक बेहतर व गुणवत्तापूर्ण जीवन जी सकें।
What is the Objective? |
अब हम, यहां पर कुछ बिंदुओँ की मदद से आपको विस्तार से इस योजना के तहत प्राप्त किये जाने वाले उद्धेश्यों के बारे मे बतायेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –
- देश से बेरोजगारी की समस्या का समाप्त करना,
- रोजगार के नये – नेय बेहतरीन अवसर प्रदान करना,
- प्रशिक्षुओँ को नौकरी प्रदान करके उनका सामाजिक – आर्थिक विकास करना,
- योजना के तहत प्रशिक्षुओ को आर्थिक खर्चो की पूर्ति के लिए मासिक तौर पर 1500 रुपय और प्रशिक्षण देने वालो को 7500 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान करना और
- सभी के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना आदि।
इस प्रकार हमने आपके सामने कुछ बिंदुओँ की मदद से योजना के उद्धेश्यो के बारे मे बताया ताकि आप इस योजना के महत्व को समझ सकें।
What is the Eligibility For Employer? |
- TIN , TAN, EPFO, ESIC and LIN की मदद से या फिर भी भारत सरकार द्धारा किसी अन्य स्रोत से आवेदक का सत्यापन हुआ होना चाहिए और
- सभी आवेदकों का Aadhar Linked Bank Account होना चाहिए आदि।
Benefits and Features? |
यहां पर हम, अपने सभी पाठको व आवेदकों को विस्तार से कुछ बिंदुओं की मदद से National Apprenticeship Promotion Scheme 2021 के तहत प्राप्त होने वाले लाभों व विशेषताओं के बारे में बतायेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –
- राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत सभी प्रकार की कम्पनियों को उनके विकास केल लिए पर्याप्त मात्रा में, आर्थिक सहायता की प्राप्ति होगी,
- हम अपने सभी बेरोजगार युवाओं व आम नागरिको को सूचित करना चाहते है कि, National Apprenticeship Promotion Scheme 2021 की मदद से ना केवल आपको रोजगार के अलग – अलग और बेहतर अवसर प्रदान किये जायेंगे बल्कि साथ ही साथ आपको आर्थिक सहायता देकर आपका आर्थिक सशक्तिकरण भी किया जायेगा,
- आपको जानकर हैरान होगी कि, इस कल्याणकारी योजना के तहत भारत सरकार द्धारा आधिकारीक तौर पर देश के लगभग 50 लाख लाभार्थियो का प्रशिक्षण सशक्तिकरण होगा,
- प्रशिक्षुओँ की आर्थिक स्थिति बिगड़े ना और उनकी जरुरत भी पूरी होती रहे इसके लिए सभी प्रशिक्षओँ को आधिकारीक तौर पर 1,500 रुपयो प्रतिमाह का स्टाईपेंड की प्राप्ति होगी और
- National Apprenticeship Promotion Scheme 2021 के तहत सभी प्रशिक्षण देने वाले संसंथाओ को बेेसिक प्रशिक्षण देने के लिए कुल 7,500 रुपयो की आर्थिक सहायता की प्राप्ति होगी आदि।
What is the Eligibility For Trainees? |
ITI Passed Trainees-
- कम से कम आयु 14 साल होनी चाहिए,
- आवेदकों के पास अपने Tread के अनुसार शैक्षणिक योग्यता होी चाहिए और
- सभी आवेदकों का Aadhar Linked Bank Account होना चाहिए
Double Tread ITI Trainees-
- कम से कम आयु 14 साल होनी चाहिए,
- आवेदकों के पास अपने Tread के अनुसार शैक्षणिक योग्यता होी चाहिए और
- सभी आवेदकों का Aadhar Linked Bank Account होना चाहिए
PMKY or MKS Qualified Trainees –
- कम से कम आयु 14 साल होनी चाहिए,
- आवेदकों के पास अपने Tread के अनुसार शैक्षणिक योग्यता होी चाहिए और
- सभी आवेदकों का Aadhar Linked Bank Account होना चाहिए
Other Traines –
- कम से कम आयु 14 साल होनी चाहिए,
- आवेदक की अधिकतम आयु 21 साल होनी चाहिए,
- आवेदकों के पास अपने Tread के अनुसार शैक्षणिक योग्यता होी चाहिए और
- सभी आवेदकों का Aadhar Linked Bank Account होना चाहिए
इस प्रकार हमने आपको अलग – अलग वर्गो के प्रशिक्षुओँ के लिए जारी योग्यता के बार में बताया ताकि आप अपनी सुविधानुसार आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकें।
What is the Required Eligibility? |
यहां पर अब हम, कुछ बिंदुओँ की सहायता से अपने सभी आवेदकों व पाठकों को विस्तार से उन योग्यताओं की सूचना प्रदान करेंगे जिनके आधार पर आप इस योजना में आवेदन करके योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- सबसे पहले ट्रैनिंग के लिए Government व ITI के पास Extra Seats होनी चाहिए,
- हमारे जो ट्रैनर अपने घर में ही ट्रैनिंग इंस्टीट्यूट शुरु करना चाहते है उनके पास उसके लिए सभी मूलभूत जरुरत की सुविधाये होनी चाहिए,
- National Apprenticeship Promotion Scheme 2021 के तहत हमारे सभी आवेदकों के पास बुनियादी ट्रैनिंग के लिेए Proper BTP Setup and Industry Cluster होना चाहिए,
- आवेदनकर्ता अर्थात् BTP के पास Aadhar Linked Bank Account होना चाहिए और
- RDAT द्धारा आधिकारीक तौर पर सभी जरुरतो व सुविधाओँ का Physical Varification होना चाहिए आदि।
How to Apply Online? |
देश के हमारे सभी आवेदक, आसानी से ऑनलाइन जाकर National Apprenticeship Promotion Scheme 2021 के लिए अप्लाई कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –
- सबसे पहले हमारे सभी आवेदकों को इसकी Official Wesbite के होम – पेज पर आना होगा-
- होम – पेज पर आने के बाद आपको Registration का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Registration, Establishment, Third Party Aggreator and BTP आदि विकल्प मिलेगें जिसमें से आपको Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
- इसके बाद आपके सामने मूल रुप से आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
- जिन – जिन दस्तावेजो की मांग की जाायेगी उन्हें स्कैन करके आपको अपलोड करना होगा और
- अन्त में आपको Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा और इसकी रसीद का प्रिंट – आउट लेकर सुरक्षित रख लेना होगा आदि।
Important links |
Apply Online | Click Here | ||
---|---|---|---|
Download Notification | Click Here | ||
Official Website |
Click Here |
||
IRCTC Computer Operator Bharti |
Click Here |