Short description :-Krishi Vibhag Udyog Anudan Apply 2021 खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा एक बहुत ही अच्छी योजना चलाई गयी है | इस योजना के तहत हर जिले के लिए अलग -अलग उत्पाद सामग्री का चयन किया है | इस योजना के तहत चयनित उत्पाद सामग्री पर सरकार द्वारा 35% तक का अनुदान दिया जायेगा | किन जिलो में कोई सी उत्पाद पर अनुदान दिया जायेगा| इसकी पूरी जानकारी निचे दी गयी है |
इस योजना से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | इस योजना के तहत आवेदन आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से किये जायेगे | जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा | इस योजना से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | तो अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है | तो निचे दी गई जानकारी को पूरी जरुर पढ़े | इसके लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
एक जिला और एक उत्पाद क्या है ये योजना
राज्य के “एक जिला और एक उत्पाद” के तहत हर जिलो के लिए एक उत्पाद का चयन कर लिया गया है | राज्य में मौजूद छोटी प्रोसेंसिंग इकाईयों को बाज़ार प्रतिस्पर्धी बनाएगी सरकार | नए उद्योगों पर भी यह लागु होगा | इन इकाईयों के उन्नयन के लिए दस लाख तक पूंजी अनुदान मिल सकता है | इसी के साथ जीविका समूहों के हर सदस्य को 40 हजार के हिसाब से पूंजी मिल सकेगी |इस योजना पर काम शुरू किया गया और राज्य के 275 जीविका समूहों ने इसका लाभ भी लिया है |
Krishi Vibhag Udyog Anudan Apply 2021
इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ
इस योजना के तहत चयनित उत्पाद में 35% तक का अनुदान दिया जायेगा | इसके तहत 11 हजार को सहायता राशि प्रदान की जाएगी |अब तक इसके लिए 400 आवेदन प्राप्त किया जा चुके है |275 समूहों को अब तक इस योजना के तहत लाभ प्रदान किया जा चूका है |
योजना के तहत जिलो के लिए चयनित उत्पाद
जिलो के नाम
चयनित उत्पाद
पटना व शेखपुरा
प्याज
वैशाली
शहद
अरवल
आम
औरंगाबाद
स्ट्राबेरी
बांका
कतरनी चावल
बेगुसराय
मिर्ची
भागलपुर
जर्दालू आम
भोजपुर
मटर
सीवान व बक्सर
मेंथा
अररिया,कटिहार,मधुबनी,सहरसा,सुपौल और दरभंगा
मखाना
मुजफ्फरपुर ,सीतामढ़ी व पूर्वी चम्पारण
लीची
जहानाबाद और गया
मशरूम
गोपालगंज
पपीता
जमुई
कटहल
कैमूर
अमरुद
पूर्णिया व खगड़िया
केला
किशनगंज
अनानास
लखीसराय
टमाटर
मधेपुरा
आम
मुंगेर
लेमनग्रास
नालंदा
आलू
नवादा
वेटलवाइन (पौधा)
सारण व रोहतास
टमाटर
शिवहर मोरिंगा ,समस्तीपुर
हल्दी
पश्चिमी चम्पारण
गन्ना
कृषि विभाग इकाईयों की उत्पाद ब्रांडिंग और मार्केटिंग में भी सहयोग करेगा |आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत केंद्र की यह योजना नोडल कृषि विभाग बना है | साथ में उद्यान निदेशालय और बागबानी विकास सोसायटी को भी रखा गया है | केंद्र में योजना का संचालन खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय कर रहा है | राज्य में इस योजना का संचालन “एक जिला -एक उत्पाद” के तहत किया जा रहा है | इसके लिए एक जिले के लिए एक उत्पाद का चयन कर लिया गया है | उस जिले में उसी उत्पाद से जूरी इकाईयों को मदद की जाती है |
Krishi Vibhag Udyog Anudan Apply 2021 ऐसे करे आवेदन
इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
निचे दिए गये लिंक के माध्यम से आप डायरेक्ट जा कर भी इसके लिए आवेदन कर सकते है |
Krishi Vibhag Udyog Anudan Apply 2021 Important links