fbpx

IOCL Non Executive Recruitment 2023 : इंडियन ऑयल 513 पदों पर बहाली ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

IOCL Non Executive Recruitment 2023 :- Indian Oil के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती आई है | ये भर्ती नॉन-एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए निकाली गयी है | ये भर्ती अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे पदों के लिए निकाली गयी है | ये भर्ती 513 पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े |

इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |

IOCL Non Executive Recruitment 2023
IOCL Non Executive Recruitment 2023

IOCL Non Executive Recruitment 2023 Overview 

Post NameIOCL Non Executive Recruitment 2023
Post Date 21/02/2023
Post Type Job Vacancy
Total post 513
Vacancy Post Name Non Executive (Various post)
Start Date 01/03/2023
Last Date 20/03/2023
Apply ModeOnline
Official Website https://iocl.com/
Vacancy Short detailsये भर्ती अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे पदों के लिए निकाली गयी है | ये भर्ती 513 पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े |

Important Dates

IOCL Non Executive Vacancy 2023 के आने वाले पद पर आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से महिला तथा पुरुष उम्मीदवार दोनों ही कर सकते हैं | इन पदों पर आवेदन आप 01 मार्च 2023 से लेकर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2023 हैं |

  • Start date for Online Apply:- 01/03/2023
  • Last Date For Online Apply:- 20/03/2023

Age Limit

IOCL Non Executive Vacancy 2023 के आने वाले पदों पर अगर आप अपना आवेदन करना चाहते हैं तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधितम आयु सीमा 26 वर्ष होनी चाहिए | आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए इसकी अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छुट प्रदान की जायेगी | इसके बारें में अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए इसके आधिकारिक लिंक पर क्लिक करके इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

  • Minimum Age Limit:- 18 years
  • Maximum Age Limit :- 26 years

Post Details

Post nameNumber of post
Junior Engineering Assistant (Production)296
Junior Engineering Assistant-IV (P&U)35
Junior Engineering Assistant-IV(Electrical)/Junior Technical Assistant -IV/Junior Engineering Assistant-IV (P&U-O&M)65
Junior Engineering Assistant -IV(Mechanical)/Junior Technical Assistant-IV32
Junior Engineering Assistant -IV (Instrumentation)/Junior Technical Assistant -IV37
Junior Quality Control Analyst-IV29
Junior Engineering Assistant-IV(Fire & Safety)14
Junior Material Assistant-IV/Junior Technical Assistant-IV04
Junior Nursing Assistant-IV01
Total number of post513

Educational Qualification

IOCL Non Executive Bharti 2023 विभाग की तरफ से इसके आने वाले अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग तय की गयी हैं | सभी पदों के शैक्षणिक योग्यता से जुडी जानकारी नीचे पोस्ट में बताई गयी हैं |

Junior Engineering Assistant (Production) :

  • केमिकल / रिफाइनरी में 3 साल का डिप्लोमा और पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग या बी.एससी (मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री या इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ और आरक्षित पदों के खिलाफ अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के मामले में 45% होना चाहिए |

Junior Engineering Assistant-IV (P&U) :

  • मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
  • इसके अलावे आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय और बॉयलर योग्यता प्रमाणपत्र (प्रथम श्रेणी या द्वितीय श्रेणी) से उत्तीर्ण होना चाहिए |

Junior Engineering Assistant-IV (Electrical)/Junior Technical Assistant -IV/Junior Engineering Assistant-IV (P&U-O&M) :

  • सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा और PwBD पदों के लिए आरक्षित / पहचाने गए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के मामले में 45% से पास होना आवश्यक हैं |
  • सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा और आरक्षित पदों के खिलाफ अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के मामले में 45% के साथ पास होना चाहिए |

Junior Engineering Assistant -IV :

  • (मैकेनिकल)/जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट-IV: सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा और आरक्षित/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के मामले में 45% के साथ पास होना आवश्यक हैं।
  • फिटर ट्रेड में पास क्लास के साथ आईटीआई के साथ पीडब्ल्यूबीडी पदों या मैट्रिक के लिए पहचान की गई हैं |

Junior Engineering Assistant -IV (Instrumentation)/Junior Technical Assistant -IV :

  • सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से इंस्ट्रूमेंटेशन / इंस्ट्रूमेंटेशन और इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के मामले में 45% होना चाहिए |

Junior Quality Control Analyst-IV :

  • बीएससी सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान / औद्योगिक रसायन विज्ञान और गणित के साथ और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के मामले में पीडब्ल्यूबीडी पदों के लिए आरक्षित / पहचान के मामले में 45% तय की गयी हैं |

Junior Engineering Assistant-IV(Fire & Safety) :

  • एनएफएससी-नागपुर से मैट्रिक प्लस सब-ऑफिसर्स कोर्स या किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से समकक्ष (नियमित कोर्स), हैवी व्हीकल ड्राइविंग के साथ होना चाहिए |

Junior Material Assistant-IV/Junior Technical Assistant-IV :

  • मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा। सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के मामले में पीडब्ल्यूबीडी पदों के लिए आरक्षित / पहचान के मामले में 45% होना आवश्यक हैं |

Junior Nursing Assistant-IV :

  • 4 साल बी.एससी। (नर्सिंग) या 3 साल का डिप्लोमा इन नर्सिंग एंड मिडवाइफरी या स्त्री रोग और प्रसूति विज्ञान मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ और आरक्षित पदों के खिलाफ अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के मामले में 45% होना चाहिए |

Selection Process

  • Written Exam
  • Skill Test (If Required for a Post)
  • Physical Eligibility Test (PET)
  • Documents Verification
  • Medical Examination

Pay Grade

The Candidates Selected under IOCL Non Executive Recruitment 2023 will entitle to get a salary Rs. 25,000 – 1,05,000/- Per Month.

Required Documents for IOCL Non Executive Bharti 2023

  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • पोस्ट सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • ईमेल Id (Email Id)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)

How To Online Apply For IOCL Non Executive Recruitment 2023

अगर आप भी इसके आने वाले पद Non Executive के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा | IOCL Non Executive Bharti 2023  के पदों पर आवेदन कैसे करें इसके लिए आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताये गए हैं जिसका पालन करके आप अपना आवेदन IOCL Non Executive Vacancy 2023 में आसानी से कर सकते हैं |

  • इसमें आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे दिया गया हैं |
  • इसके बाद आपको जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस पद के अप्लाई ऑनलाइन 2023 के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसमें आवेदन करने के लिए एक आवेदन फॉर्म खुल कर सामने आ जाएगा |
  • उस आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी डिटेल्स को आपको सही सही भरना होगा |
  • उसके बाद उसमे मांगे गए सभी दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करना होगा
  • इसकी सही प्रकार से जांच कर आप अपने केटेगरी के अनुसार इसमें एप्लीकेशन फीस को जमा कर इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा |
  • सबमिट करने के बाद आप इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं |
  • इस प्रकार आपका आवेदन IOCL Non Executive Recruitment 2023 के लिए पूरा हो जाएगा |

👇Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)👇

Apply OnlineClick here
Download Official NotificationClick Here
Official SiteClick Here
UP Police Constable Recruitment 2023Click Here
More Latest UpdatesClick Here
Join Telegram For More UpdatesJoin Telegram
Pariksha Ki Taiyari OnlineClick Here
Join Youtube For DetailsClick Here
Download Official ApplicationClick Here
What are the age limit for IOCL Non Executive Recruitment 2023?

The age limit of applicants should be between 18-26 years for IOCL Non Executive Recruitment 2023.

How many vacancies are announced through IOCL Non Executive Notification 2023?

IOCL announced 513 vacancies through IOCL Non Executive Notification 2023.

जाने इस पोस्ट में और क्या क्या है

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: