fbpx

Indian Coast Guard Navik & Yantrik Admit Card 2022: इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक, यांत्रिक परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी और तिथि की सूचना जारी की

Indian Coast Guard Navik & Yantrik Admit Card 2022: ICG Admit Card 2022 भारतीय तट रक्षक द्वारा नाविक और यांत्रिक भर्ती के लिए निर्धारित 4 स्टेज वाली चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इस भर्ती हेतु आवेदन किए उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर व तारीख आइसीजी ने जारी कर दी है।

Indian Coast Guard (ICG) Admit Card 2022: इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक और यांत्रिक पदों के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। कोस्ट गार्ड ने नाविक और यांत्रिक के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा तारीख और एग्जाम सिटी की जानकारी जारी कर दी है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने दोनों पदों में से किसी के लिए भी आवेदन किया है, वे आधिकारिक भर्ती पोर्टल, joinindiancoastguard.gov.in पर लॉग-इन करके अपनी परीक्षा तारीख व शहर की जानकारी ले सकते हैं। Indian Coast Guard Navik & Yantrik Admit Card 2022

बता दें कि इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक यांत्रित भर्ती 2022 के लिए विज्ञापन (सं.02/2022) जारी किया गया था और आवेदन प्रक्रिया 8 से 22 सितंबर तक चली थी। इसके बाद 4 स्टेज की चयन प्रक्रिया के अंतर्गत स्टेज 1 में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए आवंटित परीक्षा तिथि व शहर की सूचना अब जारी कर दी गई है।

Indian Coast Guard Navik & Yantrik Admit Card 2022 – Overview 

Higher AuthorityIndian Coast Guard
 ExaminationNavik (DB, GD) & Yantrik 
Article NameIndian Coast Guard Navik & Yantrik Admit Card 2022
Article CategoryAdmit Card
Navik (DB, GD) & Yantrik Exam Admit Card Release Date11th November 2022
Navik (DB, GD) & Yantrik Exam Date
 November 2022
Admit Card ModeOnline
Official Website@joinindiancoastguard.gov.in

Details Mentioned On Indian Coast Guard Navik & Yantrik Admit Card 2022

हम आपको बता दे की जब Navik (DB, GD) & Yantrik एडमिट कार्ड जारी होंगे तब उस पर निचे दिय गए डिटेल दर्ज होंगी |

  • आवेदक का नाम
  • लिंग पुरुष महिला)
  • आवेदक रोल नंबर
  • आवेदक फोटो
  • परीक्षा तिथि और समय
  • उम्मीदवार की जन्म तिथि
  • पिता/माता का नाम
  • श्रेणी (SC/ ST /OBC/BCऔर अन्य)
  • परीक्षा केंद्र का नाम
  • परीक्षण केंद्र का पता
  • पोस्ट नाम
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की समय अवधि
  • परीक्षा केंद्र कोड

ICG Admit Card 2022: इन स्टेप में जानें परीक्षा तारीख व शहर 

नाविक या यांत्रिक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को अपनी आवंटित परीक्षा शहर व तारीख की जानकारी के लिए भर्ती पोर्टल पर विजिट करना होगा। इसके बाद, लॉग-इन सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आइडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। इस प्रकार लॉग-इन के बाद उम्मीदवार दिए गए लिंक से अपनी एग्जाम डेट और सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे।

हालांकि, उम्मीदवारों को उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि भारतीय तटरक्षक बल द्वारा नाविक / यांत्रिक परीक्षा हेतु आवंटित तारीख व शहर की तारीख की जानकारी इसलिए जारी की गई है ताकि उम्मीदवार परीक्षा दिन के लिए अपना ट्रैवल प्लान समय रहते बना सकें। हालांकि, उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ऊपर दिए स्टेप व लिंक के अनुसार ही जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकेंगे। Indian Coast Guard Navik & Yantrik Admit Card 2022

How to Download Indian Coast Guard Navik & Yantrik Admit Card 2022 Step By Step?

चरण 1. परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Indian Coast Guard की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा,जो की कुछ इस प्रकार की होगी-

How to Download Indian Coast Guard Navik & Yantrik Admit Card 2022 Step By Step?

चरण 2. Indian Coast Guard की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर Admit Card का पोटर्ल मिलेंगा,

चरण 3. अब आपको Admit Card के पोटर्ल को खोलना है |

चरण 4. अब आपको इस पोटर्ल में अपने Navik (DB, GD) & Yantrik फॉर्म पर दिए गए रेजिस्टसन नंबर को दर्ज करना है |

How to Download Indian Coast Guard Navik & Yantrik Admit Card 2022 Step By Step?

चरण 5. Navik (DB, GD) & Yantrik रेजिस्टसन नंबर को दर्ज करने के बाद आपके सामने डाउनलोड का ऑप्शन पर क्लिक करना है |

चरण 6. अब आपका Navik (DB, GD) & Yantrik परीक्षा का एडमिट कार्ड PDF के रूप में डाउनलोड हो गया है |

चरण 7. एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालना है,जिसे आपको नाविक (DB, GD) & यांत्रिक परीक्षा सेंटर में ले जाना है |

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Navik (DB, GD) & Yantrik Admit Card Download LinkClick Here
Download Official NotificationClick Here
Official SiteLink 1 | Link 2
SSC GD 2021 Final Merit List DownloadClick Here
Ladli Laxmi Yojna Online ApplyClick Here
More Latest UpdatesClick Here
Join Telegram For More UpdatesJoin Telegram
Pariksha Ki Taiyari OnlineClick Here
Join Youtube For DetailsClick Here
Download Official ApplicationClick Here

सारांश :-

आप सभी परीक्षार्थियों को हमारी और से आपकी परीक्षा के लिए शुभकामना तथा हमने इस आर्टिकल में Navik (DB, GD) & Yantrik परीक्षा एडमिट कार्ड के बारे में विस्तार से बताया है ताकि परीक्षार्थी बिना किसी समस्या से अपना एडमिट कार्ड चेक या डाउनलोड कर सके |

अगर आपको किसी भी प्रकार की जॉब, एडमिट कार्ड( Navik (DB, GD) & Yantrik परीक्षा), रिजल्ट, सिलेबस और योजना की जानकारी सबसे पहले जानने के लिए हिंदी ब्लॉग को बुक मार्क कर ले | Indian Coast Guard Navik & Yantrik Admit Card 2022

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: