ICAR IARI Recruitment for Technician Post 2021भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में टेक्निशियन के पद पर निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई |
Short description :-ICAR IARI Recruitment for Technician,ICAR – Indian Agriculture Research Institute (IARI) के तरफ से एक भर्ती आई है | ये भर्ती Technician के पद के लिए निकाली गयी है | ये भर्ती 600 से भी अधिक पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे
इन पदों के लिए शैक्षेनिक योग्यता बहुत ही कम रखी गयी है | अगर आप 10th पास है तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |

ICAR IARI Recruitment for Technician Important dates |
- Start date for online apply :- 18/12/2021
- Last date for online apply :- 10/01/2022
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख: 18 दिसंबर, 2021
आवेदन की आखिरी तारीख: 10 जनवरी, 2022
ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव एग्जाम की तारीख: 25 जनवरी से 5 फरवरी, 2022 के बीच
ICAR IARI Recruitment for Technician Age limit and Egiblity |
- Minimum age limit :- 18 years.
- Maximum age limit :- 30 years.
Technician T-I :- Class 10 high school exam in any recognized board in India.
इन पदों के लिए जो उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होना चाहिए. उम्मीदवार को विशेष रूप से आवेदन पत्र के संबंधित कॉलम में प्राप्त अंकों के प्रतिशत को भरना होगा. वहीं आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक और 30 साल से कम होनी चाहिए. बता दें कि आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
ICAR IARI Recruitment for Technician Application fee |
- General/OBC/EWS :- 1000/-
- SC/ST :- 300/-
- All category female :- 300/-
- Payment mode :- Online
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को 1000 रुपए एप्लीकेशन फीस के तौर पर जमा करने होंगे. इसके अलावा एससी और एसटी वर्ग कि उम्मीदवारों को 300 रुपए एप्लीकेशन फीस जमा करने होंगे. इसका भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं.
ICAR IARI Recruitment for Technician Post details |
Post name | Number of post |
Technician T-I | 641 |
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 641 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 286 सीटें रखी गई. इसके अलावा ओबीसी कैटेगरी में 133 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस वर्ग में 61 सीटें, एससी कैटेगरी में 93 सीटें और एसटी कैटेगरी में 68 सीटों पर भर्तियां होंगी.
ऐसे करें आवेदन (How to Apply ICAR IARI Recruitment for Technician Post) |
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- iari.res.in पर जाएं.
- वेबसाइट की होम पेज पर दिए Recruitment Cell ऑप्शन पर जाएं.
- इसमें Application portal for recruitment of Technician (T-1) post
at various institutes of ICAR के लिंक पर जाना होगा. - अब Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद मांगी गई डिटेल्स को भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
- आवेदन पूरा होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
ICAR IARI Technician Recruitment 2021 Important links |
For online apply | Click Here |
Download notification | Click Here |
CISF Head Constable Recruitment 2022 | Click Here |
Official website | Click Here |
More Update | Click Here |