जाने इस पोस्ट में और क्या क्या है
How to open Gas Agency ! गैस एजेंसी कैसे खोले हिंदी में जानकारी skill 2021 |
Short Info:-How to open Gas Agency गैस एजेंसी कैसे खोले हिंदी में जानकारी आज की इस पोस्ट में हम आपको Gas Agency Kaise Khole in Hindi आसान तरीका में जानकारी देने वाले है. इससे पहले आपको बता दे कि भारत में कई लोग ऐसे है जो अपनी नौकरी से संतुष्ट है. जबकि कुछ लोग ऐसे है जो अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं
. ऐसे में अगर आप भी किसी बिजेनस की तलाश में है तो आपके लिए LPG यानी गैस एजेंसी डीलरशिप लेना काफी फायदेमंद हो सकता है. यह एक ऐसा बिजनेस है जो कभी खत्म नहीं होगा क्योंकि आने वाले समय में दिन प्रतिदिन गैस की मांग बढ़ती जा रही है.
ऐसे में अगर आप एक गैस एजेंसी डीलरशिप ले लेते है तो आपका आने वाला समय बदल सकता है. भारत में बहुत से लोग है जो LPG Gas Agency की डीलरशिप लेकर लाखों रूपये कमा रहे हैं आप भी इस बिजनेस से लाखों कमा सकते है.
भारत की बात करे तो यहाँ LPG गैस प्रदान करने वाली तीन प्रमुख कंपनियां है Indane Gas, HP Gas और Bharat Gas यह तीनों कंपनी काफी सालों भारत में अपनी LPG गैस की सेवा देती आ रही हैं. इन कंपनियों के देशभर में लाखों डिस्ट्रीब्यूटर है. यदि आपके यहाँ LPG गैस की काफी अधिक मांग है और मौजूदा डिस्ट्रीब्यूटर उसकी पूर्ति नहीं कर पा रहा है तो आप अपनी खुद की गैस एजेंसी खोल सकते हैं. इसके लिए आपको भारत में मौजूद किसी भी कंपनी से डीलरशिप लेनी होगी.

How to open Gas AgencyGas Agency के लिए योग्यता |
- आवेदक को भारतीय होना आवश्यक है.
- इसके साथ आवेदक मेल या फीमेल कोई भी बन सकता है.
- जहां तक पढ़ाई की बात करे तो आवेदक कम से कम 10 वी पास होना चाहिए.
- फ्रीडम फाइटर को इसमें कुछ छूट या राहत मिलेगी.
- आवेदक की आयु 21 साल से लेकर 60 साल के बीच होना चाहिए.
- जो लोग अप्लाई कर रहा है उसका फैमिली मेम्बर किसी ऑयल मार्केटिंग कंपनी में कर्मचारी नहीं होना चाहिए.
- आवेदक पर कोई भी पुलिस केस नहीं होना चाहिए.
- आवेदनकर्ता के पास गैस सिलेंडर स्टोरेज करने के लिए गोदाम के लिए जमीन या पहले से बना एक गोदाम होना चाहिए.
How to open Gas AgencyGas Agency लेने में कितनी फीस लगती है |
आवेदन करने के साथ आपको इसकी फीस भी देनी होगी यह फीस नॉन रिफंडेबल होगी मतलब अगर आपका आवेदन अस्वीकार हो जाता है तो आपकी फीस आपको बापस नहीं मिलेगी. इसकी फीस अलग अलग वर्ग के आधार पर अलग अलग होगी.
शहरी और उर्बन वितरक में जनरल के लिए 10000 रूपये, OBC के लिए 5000 रूपये और ST या SC के लिए 3000 रूपये फीस होगी. ग्रामीण और दुर्गम छेत्रिय वितरक में जनरल के लिए 8000 रूपये, OBC के लिए 4000 रूपये और ST या SC के लिए 2500 रूपये होगी.
How to open Gas AgencyGas Agency में कितना सिक्यूरिटी डिपोजिट जमा होता है |
यदि आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है मतलब आपका सिलेक्शन हो जाता है तो आपको कुछ दिन के अन्दर जरुरी दस्तावेज के साथ सिक्योरिटी डिपॉजिट का 10% जमा करना पड़ेगा. आपको बता दे कि यह डिपॉजिट ब्याज रहित और नॉन रिफंडेबल होता है.
शहरी और अर्धशहरी क्षेत्रों में डीलरशिप या डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए टोटल सिक्योरिटी डिपॉजिट 5 लाख रुपए है और ग्रामीण व दुर्गम क्षेत्र के डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए 4 लाख रुपए होता है. अगर आप रिजर्वेशन वाली कैटेगरी में आते है तो आपके लिए डिपॉजिट का अमाउंट थोड़ा कम होता है. अपॅाइंटमेंट लेटर मिलने तक आपको पूरा सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करना पड़ेगा.
How to open Gas AgencyGas Agency के लिए आवेदन करते समय ध्यान देने योग्य बाते |
- गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने के लिए आवेदनकर्ता के पास 15 से 17 लाख रूपये होना चाहिए क्योंकि इस बिजनेस के लये एक गोदाम और दुकान की आवश्यकता पड़ती है. इसलिए किसी समर्थ व्यक्ति को ही इसके लिए आवेदन करना चाहिए.
- आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले एडिट किया जा सकता है लेकिन एक बार सबमिट हो जाने के बाद एडिट नहीं किया जा सकता है. इसलिए फॉर्म सबमिट करने से पहले इसे अच्छे से चेक कर ले.
- ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक के फोटो और हस्ताक्षर की फोटो की आवश्यकता पड़ती है ऐसे में इन्हें पहले से ही तैयार करके रख लेना चाहिए.
- ऑनलाइन फॉर्म को आवेदक सेव करके रख सकता है लेकिन इसे अंतिम तारीख से पहले सबमिट करना होता है.
- एक आवेदक एक राज्य में अलग अलग लोकेशन के लिए फॉर्म भर सकता है लेकिन हर जगह उसे अलग अलग फॉर्म और फीस देनी होगी.
How to open Gas AgencyGas Agency के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे |
- भारत में मौजूद तीनो बड़ी कंपनी Indane, HP और Bharat नए डीलरशिप देने के लिए नए विज्ञापन जारी करती रहती हैं यह विज्ञापन आपको इनकी वेबसाइट या अखबार में देखने को मिल सकता है इस विज्ञापन में डीलरशिप कहां के लिए है इसकी जानकारी मिल जाएगी तो इस विज्ञापन की अधिक जानकारी और ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको निचे दिए लिंक के माध्यम से इसके website पर जाना हॉग l
- सबसे पहले आपको इस वेबसाइट में आपको अपने मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी के द्वारा रजिस्टर करना होगा.
- इसके बाद OTP कन्फर्म हो जाने के बाद इस साईट में आपका अकाउंट बन जायेगा
- अकाउंट बनने के बाद आप इस साईट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदन के दौरान आपको एक फॉर्म भरकर इसकी फीस का पेमेंट भी करना होगा
- पेमेंट के लिए आप अपना डेबिट कार्ड या Netbanking इस्तेमाल कर सकते हैं.
अब आप जान गए होंगे यहाँ हमने आपको इसके योग्यता, नियम, आसान तरीका और ऑनलाइन फॉर्म भरने की जानकारी दी है उम्मीद करते हैं आपको सबकुछ समझ में आ गया होगा. अगर आप आवेदन करने जा रहे है तो आपको फर्जी लोगो से सावधान रहना है क्योंकि ऐसे फर्जी लोग अखबार आदि में अपना फर्जी विज्ञापन देते है जब कोई इनको कॉल करता है तो ये लोग ठगने का काम करते है. ऐसे में आपको आवेदन करते समय फर्जी लोगो से सावधान रहना चाहिए.
How to open Gas Agency Important Links |
Online Apply Update | Click Here |
Sahaj Jan Seva Resistration | Click Here |
Apna E Kendra Resistration | Click Here |
More Update | Click Here |