Short description :- Health ID Online Apply प्रधानमंत्री द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की जा रही है | इस योजना से सभी देशवासियों को स्वास्थ्य सुविधा में बहुत लाभ मिलेगा| इस योजना के तहत आधार कार्ड की तरह ही एक यूनिक हेल्थ कार्ड जारी किया जायेगा | इस हेल्थ कार्ड कार्ड में आप अपने स्वास्थ्य से जूरी पुरानी सभी जानकारी को खुद से अपलोड कर सकते है |
परन्तु आगे ही हेल्थ रिपोर्ट अपने आप इस हेल्थ कार्ड में अपडेट कर दिए जायेगे | इसकी मदद से जब आप कही किसी भी अस्पताल में इलाज के लिए जायेगे | तो डॉक्टर इसकी मदद से आपको केस को आसानी से समझ सकता है | जैसे पिछली बार किस दवा का आप पर क्या असर हुआ था | इस से जूरी साड़ी जानकारी निचे दी गयी है | तो अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है | तो निचे दी गयी जानकारी को पूरी जरुर पढ़े |
Health ID Online Apply
Health ID Online Apply 2021 क्या है ये योजना
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इसी महीने एक नई योजना की शुरुआत की जा रहे है |
इस योजना के तहत देश के सभी लोगो को आधार कार्ड की तरह ही एक यूनिक हेल्थ कार्ड दिया जायेगा |
जिस प्रकार आधार कार्ड में आपसे जुडी सारी जानकारी होती है |
उसकी प्रकार इस यूनिक हेल्थ कार्ड में आपको स्वास्थ्य से जूरी सारी जानकारी होगी | जिसका इस्तेमाल आप कही भी किसी भी अस्पताल में कर सकते है |
NDHM ID Online Apply इसके तहत मिलने वाले लाभ
यह यूनिक हेल्थ कार्ड की मदद से आपको अपने हेल्थ से जूरी आगे की सारी रिपोर्ट अपने आप अपलोड होती रहेगी |
जैसे की जब आप किस डिस्पेंसरी या अस्पताल में आपकी जाँच आदि होगी |
तो यह आपको यूनिक आईडी कार्ड में दर्ज 14 डिजिट के यूनिक नंबर के जरिये ये रिपोर्ट्स कार्ड से लिंक हो जायेगा |
इस रिपोर्ट कार्ड में आपके हेल्थ से जूरी वो सारी जानकारी होगी |
जैसे पिछली बार किस दवा का आप पर क्या असर हुआ था | जिससे की डॉक्टर को आपके केस को समझने के सहूलित होगी |
इसकी मदद से आप किसी भी दुसरे शहर के डॉक्टर को अपना रिपोर्ट आसानी से दिखा सकते है |
Unique Health ID Online Apply 2021 ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
जैसे ही इस योजना की घोषणा की जाएगी | इसके घोषण होते ही गूगल प्ले स्टोर पर एनडीएचएम हेल्थ रिकॉर्ड होगा | उसके जरिये रजिस्ट्रेशन होगा |
जिन भी व्यक्ति के पास अपना खुद का स्मार्ट फ़ोन नहीं है |
वो लोग भी इस हेल्थ कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |
इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको रजिस्टर सरकारी-निजी अस्पताल,कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ,प्राइमरी हेल्थ सेंटर,वेलनेस सेंटर,कॉमन सर्विस आदि के माध्यम से अपना हेल्थ कार्ड बनवा सकते है |
जिसमे आपको इस कार्ड को बनाने के लिए कुछ जरुरी जानकारी जैसे :- नाम ,जन्मतिथि ,मोबाइल नंबर आदि |