[Online Reg For CSC Vle] Free PVC Ayushman Card Download 2021 | Ayushman Bharat PVC Card Download |
Short Info:- CSC के द्वारा PVC Ayushman Card Download डाउनलोड होने वाला है अगर आप भी Ayushman Bharat PVC Card Download करने के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़े | मोदी सरकार ने csc के द्वारा pvc card Ayushman Bharat का डाउनलोड करने के घोषणा कर दिए है
अगर आप आयुष्मान योजना (Ayushman Bharat Yojana) के लाभार्थी हैं या फिर आपअपना पंजीकरण (Registration) कराने के बारे में सोच रहे हैं तो मोदी सरकार ने आपको बड़ी राहत दी है. मोदी सरकार ने अब पात्रता कार्ड (Entitlement Card) को फ्री कर दिया है जबकि पहले इस आयुष्पमान कार्ड डाउनलोड करने के लिए 30 रुपये का शुल्क लगता था. लेकिन मोदी सरकार के pvc ayushman card download करने के फैसले से बड़ी राहत मिलेगी |
अब कैसे मिलेगा कार्ड Ayushman Bharat PVC Card Download |
आयुष्मान योजना के लाभार्थी अब तक पात्रता कार्ड के लिए सामान्य सेवा केंद्रों (CSC) से संपर्क करते थे और ग्रामीण स्तर के ऑपरेटर को 30 रुपये के भुगतान के बाद कार्ड मिलता था. अब नई व्यवस्था के तहत पहली बार कार्ड लेना तो फ्री कर दिया गया है लेकिन डुप्लिकेट कार्ड या दोबारा प्रिंट कराने पर 15 रुपए का भुगतान लाभार्थी को करना होगा. ये कार्ड लाभार्थियों को Biometric Authentication के बाद दिया जाएगा.