Elabharthi kyc कैसे करें – Bridha/Widow/Viklang Pension KYC Online 2021
Elabharthi क्या है ?
बिहार के जितने भी पेंशन धारी हैं चाहे वह बिरधा पेंशन लेते हो या फिर विकलांग पेंशन लेते हो या फिर विधवा पेंशन लेते हो किसी भी तरह का पेंशन लेते हो उनको जीवन प्रमाण पत्र देना पड़ता है उस जीवन प्रमाण पत्र को ई लाभार्थी के साइड पर जाकर के ऑनलाइन सबमिट करना पड़ता है ताकि जो भी पेंशन धारी अपना पेंशन लेते हो उनको मालूम चल सके कि वह पेंशन धारी जीवित है या फिर मृत हो गया है पेंशन धारी को जीवित रहने का प्रमाण पत्र देने के लिए Elabharthi kyc करना पड़ता है इसे ही Elabharthi kyc किसे कहा जाता है |
Elabharthi kyc कौन कौन लोग करा सकते है ?
|
IMPORTANT INFORMATION
दोस्तों, हमारी वेबसाइट (dailysarkariupdate.com )सरकार द्वारा चलाई जाने वाली वेबसाइट नहीं है,ना ही किसी सरकारी मंत्रालय से इसका कुछ लेना देना है | यह ब्लॉग किसी व्यक्ति विशेष द्वारा, जो सरकारी योजनाओं में रुचि रखता है और औरों को भी बताना चाहता है, द्वारा चलाया गया है | हमारी पूरी कोशिश रहती की एकदम सटीक जानकारी अपने पाठकों तक पहुंचे जाए लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी गलती की सम्भावना को नकारा नहीं जा सकता| इस ब्लॉग के हर आर्टिकल में योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी जाती है| हमारा सुझाव है कि हमारा लेख पढ़ने के साथ साथ आप आधिकारिक वेबसाइट से भी जरूर जानकारी लीजिये | अगर किसी लेख में कोई त्रुटि लगती है तो आपसे आग्रह है कि हमें जरूर बताएं |
हम अपने ब्लॉग के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते ना ही कभी भी पैसे कि मांग करते हैं | हमारा उद्देश्य है केवल आप तक सही जानकारी पहुँचाना ! DAILYSARKARIUPDATE.COM
सरकारी योजनायें
प्रिय पाठको www.dailysarkariupdate.com हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बिन्धित योजना की आधिकारिक वेबसाइड तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है। यह वेबसाइट का मकसद सिर्फ सरकार से जुड़े योजना तथा ऑनलाइन जॉब नोटिफिकेशन की जानकारी आप तक पहुंचाना है | इस वेबसाइट को सरकार से कोई संबंध नहीं है हमारे दिए गए सूचनाओं को एक बार अपने द्वारा जांच कर ले धन्यवाद्