Short description :-E-voter card download 2021 भारतीय निर्वाचन आयोग के तरफ से e-EPIC app की शुरुआत की जा रही है |इस app के माध्यम से अपने वोटर कार्ड को घर बैठे डाउनलोड कर सकते है |ये वोटर E-voter कार्ड के तौर पर आपके फ़ोन में रहेगा |अब आपको वोटर कार्ड की हार्ड कॉपी रखने की कोई जरुरत नहीं होगी |इस योजना की शुरुआत दो फेज में की जाएगी |पहला फेज में ये सुविधा के 19 हजार नए वोटर को दी जाएगी |
E-voter card download 2021 पहले फेज की सुविधा के बाद दुसरे फेज को लॉन्च कर दिया जाएगा |इस वोटर कार्ड के बहुत सारे फायदे और इस वोटर कार्ड को कैसे डाउनलोड और भी बहुत सी जानकारी निचे दिए गए है |इस वोटर कार्ड को डाउनलोड करने और इस वारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |इस वोटर कार्ड को डाउनलोड करने से पहले एक बारे पूरी जानकारी जरुर पढ़े
Important dates
पहले फेज की लॉन्च की तिथि :- 25 जनवरी
दुसरे फेज की लॉन्च की तिथि :- 1 फरवरी
दो बार में शुरू की जाएगी ये सेवा
इस app को दो फेज में लॉन्च किया जाएगा |
पहला फेज 25 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जाएगा |
ये सुविधा सिर्फ 19 हजार नए वोटर को दी जाएगी |
जबकि दूसरा फेज की 1 फरवरी से शुरू होगा
जिसमे सभी वोटर इस सुविधा का लाभ ले सकेगे |
इस मतलब है की अब वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी को आपको हमेशा पास नहीं रखना होगा |
इस से मिलने वाले लाभ
E-voter card download 2021 इस वोटर कार्ड के आ जाने से बहुत सारे फायदे होने वाले है |
अब आपकियो वोटर आईडी कार्ड के लिए बहुत अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा |
इस वोटर आईडी कार्ड को बनवाने या पुराने वोटर आईडी कार्ड में बदलाव करने के लिए आपको कही भी जाने की जरुरत नहीं है |
आप इसे अपने फ़ोन e-EPIC app के माध्यम से डिजिटल वोटर कार्ड बना सकते है |
अगर आपका वोटर आईडी खो जाये तब भी आप इस app के माध्यम से सिर्फ 25 रु की राशी दे कर डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड प्राप्त कर सकते है |
ऐसे करे ई – वोटर कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन
E-voter card download 2021 इस वोटर कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले लिस्ट में अपना नाम चेक करना होगा |
वोटर कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आपसे आपका फ़ोन नंबर लिया जाता है |
मतदाता सूची में नाम और फ़ोन नंबर दर्ज करने के बाद आपके फ़ोन पर एक मैसेज आएगा |
इस मैसेज में आपको एक OTP भेजा जाता है |
इस OTP के माध्यम से आप इस वोटर कार्ड के लिए e-EPIC app डाउनलोड कर उस में रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
और नया वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है |
पुराने मतदाताओ को करवानी पड़ेगी KYC
जिस प्रकार से आपको बैंक में अपने अकाउंट का KYC कराते है |
उसी प्रकार से आपको अपने वोटर आईडी कार्ड का भी KYC करवाना होगा |
जो लोग पहले से ही मतदाता के तौर पर दर्ज है |
उन्हें डिजिटल कार्ड के लिए अपनी पूरी जानकारी को रिवेरिफाई कराना होगा |
इस KYC के लिए आपको अपना फ़ोन नंबर और ई-मेल देना होगा |
ताकि फ़ोन और ई-मेल के जरिये आपको सभी जानकारी मिलते रहे |