Short description :- E Shram Card Payment Status उत्तर प्रदेश के हमारे अनेको ई श्रम कार्ड धारक ऐसे है जिन्हें अभी तक ई श्रम कार्ड की पहली किस्त का 1000 रुपया नहीं मिला है और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से E Shram Payment Status के बारे मे बतायेगे । साथ ही साथ आपको बता दें कि, ई श्रम कार्ड की पहली 1000 रुपयो की किस्त को 5 जनवरी, 2022 को जारी किया गया था और इसी क्रम में, अगले चुनावो के दौरान संभवत ई श्रम कार्ड की दूसरी 1000 रुपयो की किस्त को जारी किया जा सकता है जिसकी पूरी अपडेट हम आपको आने वाले e shram card payment status को समर्पित आर्टिकल में प्रदान करेगे।अन्त, हम आपको आर्टिकल के अन्त में कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगे जिनकी मदद से आप अपने – अपने ई श्रम कार्ड के पेमेंट के स्टेट्स को आसानी से चेक कर पायेगे।
E Shram Card Payment Status 2022
Short Details
Name of the Card
E Shram Card
Name of the Article
E Shram Payment Status
Type of Article
Sarkari Yojana Update
Subject of Article
E shram card payment status check 2022?
1st Installment Will Release On?
5th Jan, 2022
Amount of 1st Installment
1000 Rs
Mode of Payment?
DBT Mode
ई-श्रम कार्ड तहत मिलने वाले लाभ
सभी पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को एक वर्ष के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के माध्यम से आकस्मिक बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा।
आकस्मिक मृत्यु और स्थायी विकलांगता के लिए 2 लाख रुपये और आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रुपये ।
सामाजिक सुरक्षा लाभ ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से वितरित किए जाएंगे।
इसके साथ ही श्रम कार्ड के धारक को उनके 60 वर्ष की आयु के बाद श्रम योगी मानधन योजना के तहत प्रतिमाह 3000/- रूपये पेंशन के रूप में दिए जायेगे |
श्रम कार्ड धारक की मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी को प्रतिमाह 1500/- रूपये पेंशन के रूप में दिए जायेगे
किन्हें मिला श्रम कार्ड के पहले क़िस्त का पैसा
इस योजना के तहत सरकार के तरफ से 500/- रूपये श्रम कार्ड धारकों को प्रदान किये जायेगे |
ये पैसे उन्हें भरन-पोषण के लिए प्रदान किये जायेगे |
इस बार धारकों को 1000/- की राशी प्रदान की जाएगी |
ये राशी सीधे उन्हें खाते में DBT के माध्यम से पहुचा दी जाएगी |
किन्हें नहीं मिला इस योजना का लाभ
यह लाभ केवल श्रम कार्ड धारकों को प्रदान किया जायेगा |
ऐसे किसान जिन्होंने इस योजन के तहत श्रम कार्ड प्राप्त किया है और वो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले 6000/- रूपये की क़िस्त ले रहे है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा |
ऐसे चेक करे आपको पैसा मिला या नहीं
उत्तर प्रदेश राज्य के हमारे सभी ई श्रम कार्ड धारक जो कि, अपने – अपने e shram card payment status check 2022 करना चाहते है इन उपायो का सहारा ले सकते है जो कि, इस प्रकार का होगा –
e shram card payment status check करने के लिए आप सभी ई श्रम कार्ड धारको को अपने – अपने बैंक खाता पासबुक को अपडेट करना होगा,
यदि आप इन्टरनेट बैकिंग की सुविधा ली हुई है तो आप इंटरनेट बैकिंग की मदद से अपने e shram payment status check कर सकते है,
साथ ही साथ आप सभी ई श्रम कार्ड धारक सीधे अपने- अपने बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करके भी अपने – अपने ई श्रम कार्ड के पमेंट का स्टेट्स चेक कर सकते है,
हमारे वे सभी ई श्रम कार्ड धारक जो कि, ए.टी.एम कार्ड या फिर डैबिट कार्ड का प्रयोग करते है तो भी आप अपने – अपने पेमेंट का स्टेट्स चेक कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है और
अन्त में, आप सभी e shram payment status check करने के लिए अपने – अपने बैंक के Balance Enquiry Number पर मैसेज भेजकर भी अपने – अपने स्टेट्स को चेक कर सकते है आदि।