fbpx

Download IBPS PO Prelims Admit Card 2022: आसान तरीके से करे डाउनलोड एडमिट कार्ड

Download IBPS PO Prelims Admit Card 2022:– बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने Probationary Officer (PO)/ Management Trainee के लिए 6432 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी.जिस उम्मीदवार ने सफलतापूर्वक आवेदन किया था अब उनका एडमिट कार्ड जारी किया गया है . इस भर्ती के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. जिस भी उम्मीदवार ने IBPS Probationary Officer की भर्ती के लिए आवेदन पत्र दिया है .वह उम्मीदवार इसका एडमिट कार्ड इसकी ऑफिशियल वेबसाइट (www.ibps.in) से  डाउनलोड कर सकते है.

Download IBPS PO Prelims Admit Card 2022
Download IBPS PO Prelims Admit Card 2022

IBPS PO Prelims Admit Card 2022 इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर 7th October 2022 को जारी किया गया है . क्योंकि इसकी परीक्षा 15th, 16th, 22nd October 2022 को होने वाली है .इसलिए उम्मीदवार अपना IBPS Probationary Officer/ Management Trainee Admit Card 2022 रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहयता से इसकी ऑफिशियल वेबसाइट डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट ले और एडमिट कार्ड को अपने साथ परीक्षा भवन में लाए . क्योंकि इसके बिना उम्मीदवार को परीक्षा हॉल के अंदर नहीं बैठने दिया जायेगा .इसलिए उम्मीवार को कॉल लेटर को परीक्षा भवन में साथ लाये . इस पोस्ट में आपको IBPS Probationary Officer एडमिट कार्ड 2022 कैसे डाउनलोड करे के बारे में बताया जायेगा.

Download IBPS PO Prelims Admit Card 2022– Details

IBPS PO Prelims Admit Card 2022
Organization NameInstitute of Banking Personnel Selection
Post NameProbationary Officers (PO)/ Management Trainees (MT)
Number of Posts6432
IBPS PO Prelims Admit Card 2022 Release Date7th October 2022
IBPS CRP PO Exam Date15th, 16th, 22nd October 2022
IBPS PO 2022 Prelims Admit Card Release ModeOnline
CategoryAdmit Card
Job LocationAcross India
Selection ProcessPreliminary Exam, Main Examination, Interview
Official Websitewww.ibps.in

Download IBPS PO Prelims Admit Card 2022 | CRP XII MT Posts Exam Dates

जिस भी उम्मीदवार ने IBPS PO Prelims के लिए आवेदन किया था.और अब IBPS PO Prelims Hall Ticket 2022  रिलीज की तारीख की तलाश कर रहे है.इसलिए उम्मीदवार को सूचित किया जाता है. IBPS Probationary Officer/ Management Trainee Admit Card को 7th October 2022 को जारी कर दिया है . उम्मीदवार के लिए IBPS PO Prelims Call Letter 2022 परीक्षा कक्ष में अंदर जाने के लिए बहुत जरुरी है ,क्योंकि उम्मीदवार को इसके बिना परीक्षा कक्ष में अंदर नहीं जाने दिया जाएगा.इसलिए उमीदवार को परीक्षा कक्ष में अंदर जाने IBPS Probationary Officer/ Management Trainee Hall Ticket 2022 लाना बहुत जरूरी है.इसलिए आपको नीचे बताया गया है कि जो आपको अपने IBPS PO CRP MT XII Admit Card 2022 को डाउनलोड करने में मदद  करेगे .इसलिए आपको नीचे एक बार नजर जरुर डाले.

How To Download Download IBPS PO Prelims Admit Card 2022?

  • उम्मीदवार को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट –  www.ibps.in पर जाएं
  • इसके बाद IBPS PO Prelims Admit Card पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके आवेदन पत्र की संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें
  • और फिर “Search” Button पर क्लिक करें
  • इसके बाद IBPS Probationary Officer Admit Card 2022 डाउनलोड करें
  • इसके बाद उम्मीदवार को इसका प्रिंटआउट लें और यह परीक्षा के अंतिम दौर तक सुरक्षित रखें.

उम्मीदवार को IBPS Probationary Officer Prelims Admit Card 2022 के लिए नीचे लिंक भी दिया गया है ,इसलिए लिंक के जरिए भी उम्मीदवार IBPS PO Admit Card 2022 देख सकते है .उसको डाउनलोड कर सकते है. Download IBPS PO Prelims Admit Card 2022

IBPS PO Prelims Admit Card 2022
IBPS PO Prelims Admit Card 2022

 

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Download FormClick Here
Download Official NotificationClick Here
Official SiteClick Here
SSC GD 2021 Final Merit List DownloadClick Here
Ladli Laxmi Yojna Online ApplyClick Here
More Latest UpdatesClick Here
Join Telegram For More UpdatesJoin Telegram
Pariksha Ki Taiyari OnlineClick Here
Join Youtube For DetailsClick Here
Download Official ApplicationClick Here

IBPS Probationary Officer Prelims Hall Ticket 2022

इस पोस्ट हमने IBPS PO Prelims Admit Card / Hall Ticket 2022 के बारे में सारी जानकारी का उल्लेख करने की कोशिश की है जिसे 7th October 2022 को जारी किया गया है .इसलिए जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक अपने IBPS Probationary Officer/ Management Trainee का आवेदन पत्र सबमिट किया है.उन उम्मीदवारों के लिए IBPS Probationary Officer Admit Card 2022 इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर 7th October 2022 को जारी किया गया है .उम्मीदवारों को IBPS PO CRP MT XII Call Letter 2022 के बिना परीक्षा में उपस्थित नहीं होने दिया जाएगा .इसलिए उम्मीदवार को ऊपर IBPS PO Prelims Call Letter 2022 का लिंक दिया गया है ,लिंक द्वारा उम्मीदवार अपना IBPS Probationary Officer Prelims Call Letter 2022 को देख सकते है ,और उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं. Download IBPS PO Prelims Admit Card 2022

इस पोस्ट में आपको IBPS PO Prelims Admit Card 2022 IBPS CRP PO Exam Date 2022 IBPS CRP XII MT Admit Card 2022 IBPS RRB PO Admit Card 2022 Out आईबीपीएस आरआरबी पीओ एडमिट कार्ड 2022 IBPS Probationary Officer/ Management Trainee Hall Ticket 2022 ibps rrb po admit card 2022 download  आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2022 के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे. Download IBPS PO Prelims Admit Card 2022

IBPS PO Admit Card 2022 – FAQ’s

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2022 कब जारी होगा?

नोटिस के अनुसार, आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2022 7 अक्टूबर 2022 को जारी किया गया है ।

आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2022 कब आयोजित की जाएगी?

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2022 15, 16 और 22 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी।

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स कॉल लेटर 2022 किस मोड में जारी किया जाएगा?

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स कॉल लेटर 2022 ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा।

आईबीपीएस पीओ एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आईबीपीएस पीओ एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: