CSC Registration Online 2023: CSC रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई शुरु, CSC रजिस्ट्रेशन 2023 का मौका ना गवायें | CSC ID कैसे मिलेगी | CSC Center Kaise Khole |

CSC Registration Online 2023: दोस्तों अगर आप सीएससी सेंटर यानि कॉमन सर्विस सेंटर के लिये आवेदन करना चाहते हैं तो सीएससी रजिस्ट्रेशन 2023 कैसे आप इसके लिये आवेदन करेंगे और आपको इसका आईडी और पासवर्ड कैसे मिलेगा हम इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देंगे और आप में CSC सेंटर कैसे खोल सकते है इसके बारे में पूरी बारीकी से सभी जानकारी आपको देंगे।
पहले csc सेंटर खोलना बहुत ही आसान था। लेकिन सरकार द्वारा इसमें काफी बदलाव किये गये पहले जैसे ही CSC में रजिस्ट्रेशन करते थे तो CSC आई डी और पासवर्ड आपको कुछ दिनों के बाद उपलब्ध करा दी जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। आपको बता दें कि, CSC Registration 2023 करने के लिए आपको कुछ योग्यताओं, दस्तावेजो व सामग्रियों की जरुरत पड़ेगी जिसकी पूरी विस्तृत लिस्ट हम आपको इस लेख मे, प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से अपना पंजीकरण करके अपना जन सेवा केंद्र खोल सकें।

CSC Registration Online 2023 – Overview
Name of the Center | Common Service Center |
Name of the Article | CSC Registration 2023 |
Type of Article | Latest Upate |
Who Can Apply? | All India Applicants Can Apply. |
Mode of Application? | Online |
Charges of TEC Certificate? | 1,479 Rs Only |
Mode of Payment | Online |
Official Website | Click Here |
CSC रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई शुरु, मौका ना गवायें फटाफट आवेदन करें – CSC Registration Online 2023?
इस लेख में हम, उन सभी बेरोजगार युवाओ व नागरिको का स्वागत करना चाहते है जो कि, अपना स्व – रोजगार करने के लिए अपना जन सेवा केंद्र खोलना चाहते है और इसीलिए हम, आप सभी को इस लेख में, विस्तार से CSC Registration 2023 के बारे मे, बतायेगे जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस लेख को पढ़ना होगा ताकि आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।
आपको बता दें कि, CSC Registration 2023 करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसमें आपको कोई समस्या या फिर परेशानी ना हो इसके लिए हम आपको पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से अपना रजिस्ट्रैशन कर सकें।
अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आपCSC Registration 2023 से संबंधित सभी आर्टिकल्स को सबसे पहले प्राप्त कर सकें।
What is CSC Center – CSC Digital Seva Center क्या है
CSC Common Service Center भारत सरकार के Ministry Of Electronics and Communication के काम करने वाली एक संस्था है! जो भारत सरकार व अन्य राज्यों द्वारा जन कल्याण के लिए चलायी जाने वाली योजनाओ के क्रियान्वन व गैर सरकारी कंपनियों द्वारा दी जानी वाली Services and Product को आम जनता तक पहुचाने के लिए! देश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 1 Common Service Center खोलती है!
जिसका सञ्चालन उसी गाँव में रहनें वाले लड़के या लडकियों द्वारा किया जाता है! जिनको Village level Entreprenuer यानी CSC Vle कहा जाता है! जो गाँव के लोगो के लिए सरकार व अन्य संस्थाओ द्वारा दी जाने वाली सुविधाए पहुचता है! और उसके बदले अपना कमीशन अर्जित करता है! प्रत्येक CSC Center संचालक अपने द्वारा किये गए Transaction के हिसाब से हर महीने लगभग 5 हजार से 50 हजार रूपये की कमाई करता है!
What are the Charges of CSC Registration? | सी एस सी सेण्टर रजिस्ट्रेशन में कितना पैसा लगता है?
This is a Free Service. Simply Register Online at register.csc.gov.in and Join CSC Family, दोस्तों नया सी एस सी सेण्टर लेने के लिए कोई पैसा नहीं लगता है ! आप इसके लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से निशुल्क पंजीकरण कर सकते है! किन्तु आपको अब नए नियमो के अनुसार CSC TEC कोर्स में पंजीकरण कर परीक्षा पास करनी होती है! जिसकी फीस 1480 रूपये के आस पास है!
Essential Equipment’s For CSC Registration Online 2023?
यदि आप भी अपना CSC खोलना चाहते है तो आपके पास कुछ चीजें अनिवार्य तौर पर होनी चाहिए जैसे कि –
- आपके पास अपना या फिर किराये की एक दुकान या कमरा होना चाहिए,
- 1 कम्प्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए,
- 1 प्रिंटर होना चाहिए,
- फिंगर स्कैनर डिवाईस होना चाहिए,
- ग्राहको के बैठने के लिए जगह होनी चाहिए,
- आपके पास Inverter होना चाहिए औऱ
- साथ ही साथ आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए आदि।
उपरोक्त सभी चीजों की पूर्ति करके आप अपना जन सेवा केंद्र खोल सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
Required Eligibility For CSC Registration Online 2023?
हमारे सभी युवाओं को अपना CSC रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –
- सभी आवेदक, भारतीय नागरिक होने चाहिए,
- आवेदको की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए,
- आप सभी के कम से कम 10वीं या 12वीं पास होने चाहिए,
- आपके पास कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए आदि।
उपरोक्त सभी योग्यताओँ की पूर्ति करके आप अपना जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकते है।
Required Documents For CSC Registration Online 2023?
अपने – अपने पंजीकरण करने के लिए आप सभी युवाओं को कुछ दस्तावेजो को प्रस्तुत करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- आवेदक का आधार कार्ड,
- पैन कार्ड,
- बैंक खाता पासबुक,
- शैक्षणिक योग्यता को दर्शाने वाले सभी सर्टिफिकेट्स,
- टी.ई.सी सर्टिफिकेट,
- कम्प्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट,
- चालू मोबाइल नंबर और
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
उपरोक्त सभी दस्तावेजो को प्रस्तुत करके आप अपने CSC रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते है।
सीएससी के क्या कार्य हैं – CSC Registration Online 2023 Important Works
Health Services | CSC Education Services – Csc Registration Status | Financial Inclusion Services |
|
|
|
Business To Customer Services CSC | CSC Banking Services | State Govt Services |
|
|
|
Government Services CSC
- CSC PMG Disha
- Kisan Credit Card
- Bharat Net
- CSC Tele Law
- Digitize India Platform
- Economic Census
- Cyber Gram Yojana
- Digital Beti Yojana
- Legal Literacy
- Financial Literacy
- Bharat Bill Pay
- Pan Card
- Passport
- Swachh Bharat Abhiyan
- Pradhan Mantri Awas Yojana
- Fssai
- Soil Health Card
- E-district
- Election Voter Id Services
- Ujjwala Yojana
- Human Rights CSC
- Esign
- Apply CSC Center Online
Digital Seva Portal Services
Uidai Aadhaar Services
- New Aadhaar Registration (State and District Office Only)
- CSC Aadhaar UCL Registration
- Aadhaar Update & Correction
- Print Aadhaar
- Mobile Number Update
- Address change
- Email Update
Agriculture Services
- Pm Kisan New Farmer Registration
- CSC Pm Kisan Correction Edit Aadhaar Card Details
- PM Kisan Beneficiary Status
- Pm Kisan Farmer List
- CSC Pm Kisan Bank Account Update Form Download
- PM Kisan ekyc
- Simple & Easy Online Process of CSC Registration Online 2023?
वे सभी युवा व आवेदक जो कि, CSC Registration Online 2023 अपना CSC रजिस्ट्रेशन करना चाहते है उन्हें इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
स्टेप 1 – पोर्टल पर नया रजिस्ट्रैशन करें
- CSC Registration 2023 करने के लिए आप सभी युवाओं व आवेदको को सबसे पहले इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- होम – पेज पर आने के बाद आपको का टैब मिलेगा जिसमे आपको TEC Certificate का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अब इस पेज पर आने के बाद आपको Login With Us का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अब इस पेज पर आने के बाद आपको Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) के तहत ही Register का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अब आपको इस रजिस्ट्रैशन फॉर्म को भरना होगा और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अब यहां पर आपको 1,479 रुपयो का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा और
- अन्त में, आपको इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
स्टेप 2 – पोर्टल पर लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन करें
- सफलतापूर्वक पोर्टल पर रजिस्ट्रैशन करने के बाद आपको मुख्य पेज पर आना होगा जहां पर आपको Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) के तहत ही आपको Login का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका लॉगिन पेज खुलेगा जहां पर आपको मांगी जाने वाली जानकारीयों को दर्ज करके पोर्टल में लॉगिन करना होगा,
- पोर्टल में, लॉगिन करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड खुलेगा –
- और यहां पर आपको आपका TEC Number प्राप्त हो जायेगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा आदि।
स्टेप 3 – TEC Registration के बाद CSC रजिस्ट्रेशन करें
- आप सभी आवेदको व युवाओं द्धारा सफलतापूर्वक TEC Number प्राप्त करने के बाद आपको आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- इस पेज पर आने के बाद आपको अप्लाई के टैब मे ही New Registration का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Select Application Type में, आपको CSC VLE का चयन करना होगा,
- इसके बाद आपको TEC Number दर्ज करना होगा और कैप्चा कोड दर्ज करके आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपको ओ.टी.पी सत्यापन करना होगा और प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अब आपको यहां पर मांगी जाने वाली सभी जानकारीयों को दर्ज करना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपको एक बार फिर से ओ.टी.पी सत्यापन करना होगा और प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अब यहां पर आपको अपनी 20KB से कम की फोटो को स्कैन करके अपलोड करना होगा,
- साथ ही साथ नीचे आपको एप्लीकेशन फॉर्म देखने को मिलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
- इसके बाद आपको मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा,
- अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने आपके ऑनलाइन आवेदन की रसीद खुल जायेगी जो कि, इस प्रकार की होगी –
- अब आपको यहां पर प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करके इस रसीद का प्रिंट ले लेना होगा औऱ
- अन्त मे, आपको अपने इस प्रिंट के साथ Bank Account Passbook, Pan Card and Applicants Photo को अपने क्षेत्र के DM के पा जमा करवाना होगा आदि।
उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप सभी युवा व आवेदक आसानी से अपना – अपना CSC रजिस्ट्रेशन कर सकते है औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकते है। CSC Registration Online 2023
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक) | |
Quick Links | TEC Certificate |
Download Official Notification | Click Here |
Official Site | Click Here |
SSC GD 2021 Final Merit List Download | Click Here |
Ladli Laxmi Yojna Online Apply | Click Here |
More Latest Updates | Click Here |
Join Telegram For More Updates | Join Telegram |
Pariksha Ki Taiyari Online | Click Here |
Join Youtube For Details | Click Here |
Download Official Application | Click Here |

सारांश
आप सभी बेरोजगार युवाओं या फिर स्व – रोजगार करने के इच्छुक युवाओं को हमने इस लेख मे, विस्तार से ना केवल CSC Registration 2023 के बारे में, बताया बल्कि आपको विस्तार से CSC रजिस्ट्रेशन की पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया सहित जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी जल्द से जल्द आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें। CSC Registration Online 2023
अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमे उम्मीद है कि, आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे। CSC Registration Online 2023
FAQ’s – CSC Registration 2023
What is CSC?
Under the National e-Governance Plan (NeGP) formulated by the Department of Electronics and Information Technology (DEITY), Ministry of Communication and Information Technology, Government of India, the Common Services Centers (CSCs) are conceptualized as ICT enabled, front end service delivery points for delivery of Government, Social and Private Sector services in the areas of agriculture, health, education, entertainment, FMCG products, banking and financial services, utility payments, etc. CSC Registration Online 2023
How CSC Works?
CSC e-Governance Services India Limited is a Special Purpose Vehicle (CSC SPV) and is connecting local population with the Government departments, banks, and insurance companies and with various service providers in private sector using IT-Enabled network of citizen service points. CSC Registration Online 2023
What are the Feature of Registration Portal?
Basic features of Registration Portal are: a)CERTIFICATE DOWNLOAD – VLEs can download their CSC VLE certificate from My account section b)PROFILE VIEW – Can view the profile and check the status of the account easily c)KYC UPDATE -User can update the basic information such as personal details, pan bank and communication details d)STATUS TRACK -User can track the application status and get the latest updates about it e)ID CARD DOWNLOAD -New feature of ID card has been added in the My account section to allow the VLEs to have their own ID card f)CREDENTIALS RESET -User can reset and update the password of CSC Connect through Account settings g)MISSING DATA REPORTING -VLE can also report missing GEO data and missing IFSC code which will be further verified by our CSC team CSC Registration Online 2023