जाने इस पोस्ट में और क्या क्या है
Short Info:- CSC Kya Hai? CSC Center कैसे खोले, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरी जानकारी आपने कई बार Internet पर CSC के बारे में पढ़ा या देखा होगा.
CSC क्या होता है? CSC कैसे खोला जाता है? आपके दिमाग में ये सवाल भी आए होंगे. तो इन सवालों के जवाब पाने का वक़्त आ गया है. CSC कैसे खोला जाता है और किसके द्वारा खोला जाता है इसकी पूरी जानकारी आप इस लेख में पढ़ेंगे. |
||||||||||||||||||
CSC का पूरा नाम होता है Common service center. ये ऐसे केंद्र होते हैं जो सरकार की सुविधाओं को आप तक पहुचाते हैं. कई बार आप छोटे-छोटे कामों के लिए परेशान होते रहते हैं. उन कामों को आप थोड़ी सी फीस देकर CSC centre से करवा सकते हैं. |
CSC में आप पासपोर्ट, पेन, आधार, बिल पेमेंट, रिचार्ज, सभी प्रकार के बीमा, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, E-District की सेवायो को प्रदान करना इनका काम है. अगर आप इनमें से किसी भी काम को करवाना चाहते हैं तो आप CSC सेंटर पर जा सकते हैं. |
|||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||
Note:- आपके पास TEC CERTIFICATE HONA CHAHIYE होना चाहिए – आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होना चाहिए. – आपके पास Aadhar Card होना चाहिए.
– आपके पास Bank account होना चाहिए. – आपके पास Pan Card होना चाहिए. – आप कम से कम दसवी पास होना चाहिए Computer का बेसिक ज्ञान होना चाहिए. – सेंटर के अंदर और बाहर की फोटो बताना होती है. CSC खोलने के लिए जरूरी उपकरण (Instrument for CSC)
– आपके पास कम से कम 2 कम्प्युटर होना चाहिए जिनमे 500 GB हार्डडिस्क और 1 GB RAM होना चाहिए. – License युक्त Windows होना चाहिए. – 4 घंटे का बैटरी बैकअप होना चाहिए. – स्कैनर – कम से कम 128 KBPS वाला इंटरनेट होना चाहिए. |
||||||||||||||||||
|
Pingback: CSC TEC Certificate क्या है । TEC Certificate Registration कैसे करें » www.dailysarkariupdate.com