जाने इस पोस्ट में और क्या क्या है
Vacancy Details Total : 37335 Post
[pt_view id=”94da28f97k”] TET/CTET या STET परीक्षाएं क्या हैं ? इनके आयोजन का क्या लक्ष्य होता है ? TET/CTET या STET परीक्षाएं क्या हैं ? इनके आयोजन का क्या लक्ष्य होता है ? CTET का फुल फॉर्म है, Central Teacher Eligibility Test जैसा की नाम से ही स्पष्ट है की यह परीक्षा सेंट्रल के स्कूलों में टीचरों की योग्यता परीक्षण के लिए आयोजित की जाती है । यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष में 2 बार आयोजित की जाती है । CTET परीक्षा सर्वप्रथम 2011 में आयोजित की गई थी । उम्मीदवार को पात्रता परीक्षा को पास करने के लिए न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने होते हैं । यह केवल एक शिक्षक पात्रता परीक्षा होती है ,इस परीक्षा को पास करके आप KVS (केन्द्रीय विद्यालय संगठन) एवं नवोदय विद्यालयों में निकलने वाली परीक्षाओं में सम्मिलित हो सकते हैं । यह परीक्षा देने के लिए भी आपको वर्ग के अनुसार डी.एड डिप्लोमा या बी.एड डिग्री की आवश्यकता होती है । जबकि STET (State Teacher Eligibility Test )परीक्षाएं शिक्षकों के चयन के लिए आयोजित की जाने वालीं परीक्षाएं हैं ,जो की विभिन्न राज्यों द्वारा आयोजित की जातीं हैं । STET परीक्षा देने के लिए भी आपको वर्ग के अनुसार डी.एड डिप्लोमा या बी.एड डिग्री की आवश्यकता होती है । [pt_view id=”1f8ae5dpoy”] |