जाने इस पोस्ट में और क्या क्या है
BSFC Bihar Recruitment 2021BSFC Vacancy 2021 @sfc.bihar.gov.in 2021 Check Now |
Short description :- BSFC Bihar Recruitment बिहार सरकार के खाद्य विभाग द्धारा आधिकारीक तौर पर सहायक अभियन्ता ( संविदा ) – 03 पद व कनीय अभियन्ता ( संविदा ) – 03 पदो पर भर्ती के लिए आवेदन के लिए BSFC Bihar Recruitment 2021 के तहत आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है जिसकी पूरी जानकारी आप sfc.bihar.gov.in 2021 से प्राप्त कर सकते है।
हम, अपने सभी आवेदको को बताना चाहते है कि, BSFC Bihar Recruitment 2021 के तहत सभी चयनित कर्मचारीयों को 1 वर्ष के लिए संविदा ( कॉन्ट्रैक्ट ) पर नियुक्त किया जायेगा और यदि कर्मचारी द्धारा बेहतर व संतोषजनक प्रदर्शन किया जाता है तो उसकी कार्य – अवधि के विस्तार पर विचार किया जायेगा।
अन्त, हम अपने इस आर्टिकल में आपको विस्तार से BSFC Bihar Recruitment 2021 और साथ ही साथ bihar state food corporation vacancy 2021, bsfc.bihar.gov.in 2021, sfc.bihar.gov.in 2021 की पूरी जानकारी आपको प्रदान करेंगे ताकि हमारे सभी आवेदक, जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर सकें और इस भर्ती प्रक्रिया का लाभ प्राप्त कर सकें।

BSFC Bihar Recruitment Important dates |
- आवेदन फॉर्म जमा करने की अन्तिम तिथि क्या है ?
- 12.11.2021 की शाम 5 बजे तक
Selection Procedure |
- हम, अपने सभी आवेदको व अभ्यर्थियों को बताना चाहते है कि, बिहार सरकार द्धारा जारी BSFC Bihar Recruitment 2021 के तहत सभी चयनित कर्मचारीयों को 1 वर्ष के लिए संविदा ( कॉन्ट्रैक्ट ) पर नियुक्त किया जायेगा और यदि कर्मचारी द्धारा बेहतर व संतोषजनक प्रदर्शन किया जाता है तो उसकी कार्य – अवधि के विस्तार पर विचार किया जायेगा।
Vacancy Details Total Post : 06 |
पद का नाम | कुल रिक्त पद |
सहायत अभियन्ता ( संविदा) | 03 |
कनीय अभियन्ता ( संविदा ) | 03 |
How to Apply |
बिहार के हमारे सभी आवेदक, ऑनलाइन माध्यम से इसमें आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –
- BSFC Bihar Recruitment 2021 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर आना होगा,
- ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका होम – पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

- अब आपको यहां पर BSFC Bihar Recruitment 2021 – आवेदन करें का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसका आपको प्रिंट – आउट प्राप्त कर लेना होगा,
- अब आपको इस आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा,
- जिन – जिन दस्तावेजों की मांग की जायेगी उनकी नकल को आपको इस आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा और
- अन्त में, आपको अपने इस आवेदन फॉर्म व संलग्न छायाप्रतियों के साथ इस पते – प्रबंध निदेशक, बिहार स्टेट फुट एंड सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड, खाद्य भवन दरोगा राय पथ, आर ब्लॉक, रोड नंबर – 2, पटना – 800001 पर 12.11.2021 की शाम 5 बजे हाथो – हाथ डाक से भेज सकते है आदि।
Important links Of BSFC Bihar Recruitment |
Apply Online | Click Here | ||
---|---|---|---|
Download Notification | Click Here | ||
Official Website |
यहां पर क्लिक करें |
||
IRCTC Computer Operator Bharti |
Click Here |