Short Info :-Bihar Startup Yojana बिहार के युवा उद्यमियों को 10 साल तक बिना ब्याज के 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. यह राशि Bihar Startup Policy के तहत सीड फंड के रूप में दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और विपणन सहायता भी प्रदान की जाएगी। ये बातें उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कही। मंत्री ने शुक्रवार को बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी 2022 का शुभारंभ किया। इसके साथ ही स्टार्टअप के तहत प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ लेने के लिए https://startup.indbih.com/ भी शुरू किया गया। मंत्री ने कहा कि बिहार में MSME क्षेत्र तेजी से विकास कर रहा है। प्रदेश को स्टार्टअप कैपिटल बनाने का लक्ष्य प्राथमिकता सूची में है। इसके साथ ही हथकरघा, हस्तशिल्प, खादी, ग्रामोद्योग जैसे पारंपरिक उद्योगों को मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया है. कोशिश की जा रही है कि बिहार के स्टार्टअप भी देश के बड़े स्टार्टअप की कतार में खड़े हो सकें। बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी के तहत आवेदक घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. जिसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जायेगा. पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर जरुर करे.
इस अपडेट से जुडी सारी विवरण जानने के लिए हमारे साथ बने रहें क्योकि यहाँ आपको पता चलेगा की इस पोस्ट से जुडी आपको कौन कौन सी जानकारियों को होना जरुरी है यहाँ आपको मिल जाएगी जो भी आप लोग जानना चाहते है तो चलिए शुरू करते है और जानते हैं | अभी आप हैं भारत और आपके राज्य के सबसे पसंदीदा वेबसाइट www.dailysarkariupdate.com पर यहाँ आपको सबसे पहले पता चलता हैं की कौन सी वैकेंसी आई हुई है या आपके जॉब से जुडी हुई हर जानकारी तो इसलिए Latest Job Update ,Latest Admit Card Update , Latest Result & Answer Key Update या फिर कोई सरकारी योजना का अपडेट आया हो जानने के लिए आ जाइये आपके अपने वेबसाइट www.dailysarkariupdate.com पर |
Bihar Startup Yojana 2022
Short Details
Name of the Scheme
बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी
Name of the Post
Bihar Startup Yojana 2022
Apply Mode
Online
Benefits
बिहार के युवा उद्यमियों को 10 साल तक बिना ब्याज के 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. यह राशि Bihar Startup Policy 2022 के तहत सीड फंड के रूप में दी जाएगी
Categories
Sarkari Yojana
Status
Notification Out
Important Date
इस पोस्ट से जुडी शार्ट जानकारी को हम सभी लोगो ने जान लिया है अब हम जानते हैं इस पोस्ट से जुडी हुई दिनांकों को क्योकि हमें किसी भी पोस्ट की जानकारी के लिए उस तारीख को जान लेना चाहिए तो आपके सभी सवालो के जवाब यहाँ हैं की परीक्षा का तारीख क्या है ,एडमिट कार्ड कब आएगा , रिजल्ट कब आएगा ये सभी जानकारी यहाँ है तो तारीख है :-
बिहार में स्टार्ट-अप नीति 2022 उद्योग विभाग द्वारा शुरू की गई है।
इसके साथ ही स्टार्ट-अप पोर्टल भी लॉन्च किया गया।
बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस नीति के तहत चुने गए प्रत्येक स्टार्ट-अप को 10 लाख रुपये का सीड फंड दिया जाएगा.
इस फंड पर 10 साल तक कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा।
इस नीति के तहत यह सारी सुविधा केवल बिहार में रहने वाले स्टार्ट-अप निवेशकों को ही दी जाएगी।
अगर कोई स्टार्टअप कंपनी किसी एक्सीलरेशन प्रोग्राम में हिस्सा लेना चाहती है तो 3 लाख तक के अनुदान का प्रावधान है.
एंजेल निवेशकों से निवेश प्राप्त होने पर निवेश का 2% सफलता शुल्क दिया जाएगा।
एक एंजेल निवेशक को फंड जुटाने के बाद अतिरिक्त फंड मिल सकता है
Eligibility
अब हम लोग यह भी जान लेते हैं की इसके लिए क्या योग्यताये होनी चाहिए :-
आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होनी चाहिए
इस योजना के अंतगर्युत केवल युवा उद्यमियों को दिया जायेगा
युवा उद्यमियों के पास अच्छा बिजनेस आईडिया होना चाहिए
आवेदक की स्टार्टअप बिजनेस संस्था Partnership, LLP और Private Limited Companyमें रजिस्टर होना चाहिए
संस्था का पंजीकरण 10 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
आवेदक का संस्था बिहार में पंजीकृत होनी चाहिए
इकाई का कारोबार 100 करोड़ से अधिक नही होनी चाहिए
Document Required
वैध ईमेल आईडी (ईमेल कम से कम 1 वर्ष के लिए वैध होना चाहिए)।
मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा होना चाहिए
पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड और पैन कार्ड की स्कैन की गई छवि।
जाति प्रमाण पत्र की स्कैन की गई छवि (सामान्य वर्ग के लिए आवश्यक नहीं)
शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र की स्कैन की गई छवि।
इकाई के प्रमाण की स्कैन की गई छवि (यदि इकाई पंजीकृत है)।
बैलेंस शीट की स्कैन की गई छवि।
विवरण और हस्ताक्षर से भरे दिए गए प्रारूप की स्कैन की गई छवि आदि
Process Of Apply
अगर आप सभी योग्यता को फुल फिल करते है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. बिहार स्टार्ट-अप पॉलिसी 2022 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए के https://startup.indbih.com/ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और दिए गए Startup Registration के बटन पर क्लिक करे.
अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन कर फॉर्म खुलेगा जिसक मांगे गए सभी जानकरी ध्यानपूर्वक भर कर रजिस्ट्रेशन को पूरा कर ले.
रजिस्ट्रेशन पूरा करते ही आपके यूजर नाम और पासवर्ड मिलेगा जिससे Log in करे
लॉग इन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसमे मांगी गयी सभी जानकरी के साथ मांगे गए सभी कागजात को उपलोड कर फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दे.
ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट करने के बाद कही भी जामा करने की आवश्यकता नही है इसे अपने पास सुरक्षित रखे
अब आपके द्वारा दि जानकरी को विभाग द्वारा एक महीने के अन्दर वेरीफाई किया जायेगा. जिसके सिलेक्शन होने के बाद आपको बिना ब्याज 10 सालो के लिए 10 लाख रूपए की सीड फंड दिया जायेगा.
Some Important Notice
स्टार्टअप को एक्सीलरेशन प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए तीन लाख तक का अनुदान मिलेगा.
स्टार्टअप कंपनी को एंजेल निवेशकों से वित्तीय मदद मिलती है, तो उन्हें दो फीसदी सफलता शुल्क मिलेगा.
इन्वेस्टर से आर्थिक मदद पाने वाले स्टार्टअप को स्टार्टअप फंड ट्रस्ट से मैचिंग लोन मिलेगा
इंक्यूवेशन सेंटर्स की तरफ से स्टार्टअप विशेष प्रोत्साहन (हैंड होल्डिंग) और मदद (नर्सरिंग) के लिए प्रति स्टार्टअप दो लाख
रुपये दिये जायेंगे.
कोई स्टार्टअप इंक्यूबेटर्स की मदद से एंजेल फंड हासिल करता है तो उस इंक्यूबेटर को दो फीसदी शुल्क का प्रावधान.
महिला स्टार्टअप को सीड फंड 10 लाख की जगह 10.50 लाख मिलेगा
दिव्यांग, एससी और एसटी स्टार्टअप को दस लाख का सीड फंड 15% अधिक 11.50 लाख रुपये मिलेंगे.
स्टार्टअप आइडिया के आवेदन के लिए हर तीन माह बाद एक-एक माह का समय दिया जायेगा
आवेदन प्रक्रिया के 60 दिनों के अंदर मंजूर किये गये स्टार्टअप निवेशक को जरूरी सीड राशि प्रावधान के अनुरूप दी जायेगी
पॉलिसी के तहत चुने गये हर स्टार्टअप को 10 लाख का सीड फंड मिलेगा. यह फंड 10 साल तक पूरी तरह ब्याज मुक्त रहेगा
Some Important Information :-महत्वपूर्ण जानकारियां
नमस्कार साथियो ! जैसा की आप सभी लोग जानते हैं की आप सभी लोगो के प्यार की वजह से यह वेबसाइट भारत का न० 1 वेबसाइट बन गया है क्योकि आप सभी लोग इस वेबसाइट का ही प्रयोग करते हैं सबसे जायदा आप लोग इस वेबसाइट पर कौन सी जानकारी ज्यादा लेते हैं आज मैं यह आप सभी के साथ साझा करने जा रहा हूँ :-
Best Website For Latest Job Update , Latest Job Information ,
और भी ऐसी बहुत सारी अपडेट हैं जो आपको यहाँ सबसे पहले देखने के लिए मिल जाता है यही कारन है की आज आप सभी की सपोर्ट से यह website सबका चाहिता Webiste बन गया है इसलिए आज से आप सभी के बिच एक और Website को lounch किया जा रहा है जो अब आपको आपकी जॉब की Prepration में आपकी मदद करेगा और आपकी comptetive Exam को Crack करवाने में मदद करेगा तो उस website का नाम है :-