Short description :- Bihar Panchayat Chunav Online Nomination 2021 बिहार चुनाव आयोग के तरफ से बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ऑफिसियल notification जारी कर दी गयी है | इसके साथ चुनाव आयोग के तरफ से एक नई बात सामने आई है | इसके अनुसार इस बार इस बार पंचायत चुनाव के पदों के लिए प्रत्याशी ऑनलाइन के माध्यम से भी अपना नॉमिनेशन कर सकते है
इस खबर से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | तो अगर आप भी इस बार पंचायत चुनाव में नॉमिनेशन करवाना चाहते है | निचे दी गयी जानकारी को पूरी जरुर पढ़े | बिहार पंचायत चुनाव के लिए ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन करने के लिए और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Bihar Panchayat Election 2021 Date चरणावार जिलों के नाम एवं मतदान तिथि
मतदान का चरण
मतदान की तिथि
जिलों की संख्या
प्रथम चरण
24/09/2021
13
दुतीय चरण
29/09/2021
34
तृतीय चरण
08/10/2021
35
चतुर्थ चरण
20/10/2021
36
पंचम चरण
24/10/2021
38
षष्टम चरण
03/11/2021
37
सप्तम चरण
15/11/2021
37
अष्टम चरण
24/11/2021
36
नवम चरण
29/11/2021
35
दशम चरण
08/12/2021
34
एकादशा चरण
12/12/2021
20
Bihar Panchayat Chunav Online Nomination 2021 Post details
Post name
Number of post
ग्राम पंचायत मुखिया
8072
ग्राम पंचायत सदस्य
113307
पंचायत समिति सदस्य
11104
जिला परिषद् सदस्य
1160
ग्राम कचहरी सरपंच
8072
ग्राम कचहरी पांच
113307
Bihar Panchayat Chunav Online Nomination 2021 Important document
वोटर कार्ड
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
सम्पति का ब्यौरा
मोबाइल नंबर
निर्वाचन विभाग द्वारा जारी किया गया प्रपत्र
बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 की धारा 136 से अवगत होने के सम्बन्ध में अभ्यर्थी द्वारा शपथ-पत्र
मतदाता सूची में अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक का नाम दर्ज होने की घोषणा
आरक्षित पद तथा नामांकन शुल्क लाभ प्राप्त करने को इच्छुक अभ्यर्थियों के मामले में जाति प्रमाण-पत्र
ऑनलाइन कोषागार में जमा किये गए नामांकन से सम्बंधित चालान नजीर रसीद को रखना जरुरी है |
इसके अतिरिक्त अन्य कोई दस्तावेज जो भी निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा माँगा जायेगा |
Bihar Panchayat Chunav Online Nomination 2021 ऐसे करे आवेदन
बिहार पंचायत चुनाव के लिए आप दो माध्यम से आवेदन कर सकते है | 1. ऑफलाइन और 2.ऑनलाइन दोनों माध्यम से आप इसके लिए आवेदन कर सकते है | आवेदन प्रक्रिया से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है |
ऑफलाइन आवेदन :-इसके लिए ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको निचे दिए गये लिंक के माध्यम से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा | आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको उस फॉर्म को सभी जानकारी सही प्रकार से भरनी होगी | आवेदन फॉर्म को भरकर आपको इस फॉर्म को nomination फॉर्म को निर्वाचन पदाधिकारी से पास जमा कर देना होगा |
ऑनलाइन आवेदन :-राज्य के निर्वाचन आयोग के तरफ से कोरोना को देखते हुए इस बाद मुखिया ,वार्ड,सदस्य,पंच,पंचायत समिति और जिला परिषद के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान की है | इन सभी पदों के लिए प्रत्याशी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है | इसके साथ ही प्रत्याशी इसके लिए आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते है | नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों के लिए आवश्यक है कि वह भौतिक रूप से निर्वाचित अधिकारी (RO) के पास उपस्थित होकर ऑनलाइन किए गए नामांकन पत्र की प्रति और रसीद की प्रति जमा करना होगा|
सभी अनुलग्नक (Attested) को नामांकन पत्र (प्रपत्र-6) के साथ प्रिंट कर अभ्यर्थी स्वयं निर्वाची पदाधिकारी को प्रस्तुत करेंगें | यदि सारे प्रपत्र हार्ड कॉपी में निर्वाची पदाधिकारी के पास जमा नहीं कराया जाएगा तो आवेदन अस्वीकृत माना जाएगा|
Bihar Panchayat Chunav Online Nomination 2021 Important links