fbpx

Bihar Labour Card Online Registration Start 2022 | ऐसे करे लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन

Bihar Labour Card Online Registration Start 2022 

ऐसे करे लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन

Short description :-Bihar Labour Card Online Registration Start बिहार सरकार के तरफ से सभी निर्माण कामगार मजदूरो के लिए एक योजना चलाई गयी है | इस योजना का नाम है बिहार लेबर कार्ड योजना | इस योजना के तहत बिहार सरकार राज्य के सभी निर्माण कामगार मजदूरो को एक कार्ड प्रदान किया जाता है | इस कार्ड के माध्यम से उन सभी मजदूरों को बहुत सारी योजना का लाभ दिया जाता है |



बिहार लेबर कार्ड के लिए आवेदन अब ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक जारी कर दिए गये है | राज्य में अभी तक लेबर कार्ड के लिए ऑफलाइन के माध्यम से लिया जाता था |




अब राज्य का कोई भी नागरिक जो लेबर कार्ड बनवाना चाहता है वो लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है | लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है | जैसे ही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक active किया जायेगा आपको सबसे पहले हमारी वेबसाइट पर इसका लिंक मिल जायेगा | आप यहाँ से इसके लिए आवेदन कर सकते है | 




जिसके बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है | तो अगर आप भी एक कामगार मजदुर है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन करने से पहले आप निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इसके लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |

Bihar Labour Card Online Registration Start

क्या होता है लेबर कार्ड Bihar Labour Card Online Registration Start

  • लेबर कार्ड के एक खास प्रकार का कार्ड होता है | जिसे राज्य सरकार के तरफ से प्रदान किया जाता है |
  • ये कार्ड केवल उन लोगो को दिया जाता है निर्माण कामगार मजदुर होते है |
  • इस लेबर के कार्ड के माध्यम से उन्हे एक अलग पहचान दिया जाता है |




  • जिससे की लेबर कार्ड के माध्यम से उन्हें सरकार द्वारा श्रमिको के लिए चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके |
  • तो अगर आप एक निर्माण कामगार मजदुर है तो जल्द से जल्द लेबर कार्ड के लिए आवेदन करे |

इसके तहत मिलने वाले लाभ

Bihar Labour Card Online Registration Start

  • मातृत्व लाभ :- इस के अनुसार एक साल के सदस्यता पूरी होने पर निबंधित महिला निर्माण कामगार को प्रथम दो प्रसब के लिए प्रसब की तिथि को राज्य सरकार द्वारा अकुशल कामगार हेतु निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों के मजदूरी के समतुल्य राशि देय है | यह अनुदान स्वास्थ्य कल्याण और अन्य विभागो के अतिरिक्त है |
  • शिक्षा के लिए वितिये सहायता :-नुय्नतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर निबंधित निर्माण मजदुर के पुत्र या पुत्री को सरकारी आई. टी .आई. या समकक्ष के लिए एकमुश्त रु.5000/-आई टी आई /आई.आई.एम . तथा आदि जैसे सरकारी उतक्रिस्ट संस्थानों में होने पर ट्यूशन फ़ीस|




  • विवाह के लिए वितीये सहायता :- रु/- 50000/- तक निबंधित पुरुष /महिला कामगार को तीन बर्षो तक के लिए अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर उनके दो व्य्वस्क पुत्रियों को अथबा महिला सदस्य को लेकिन दूसरी शादी करने पर इस योजना के हक़दार नही है यह अंतररस्टये विवाह प्रोत्साहन योजना के अतिरिक्त है |
  • साईकिल क्रय योजना :- न्यूनतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण करने के पश्चात साईकिल क्रय कने के उपरांत अदिकतम रु/- 3500 साईकिल क्रय का रसीद उपलब्ध कराने पर
  • औजार क्रय योजना :- अधिकतम रु/- 15000 निबंधित निर्माण कामगार को कौशल उन्नयन के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षनोप्रांत उनके प्रशीक्षण सम्बंधित ट्रेड का औजार |
  • भवन मरमम्ती अनुदान योजना :- अधिकतम 20000/-तीन बर्षो की सदस्यता पूरी होने पर सिर्फ एक बार |लेकिन जिन्हें पूर्व में भवन /साईकिल या औजार के लिए राशि प्राप्त हो चूका है उन्हें यह लाभ नही दिया जाएगा |
  • पेंशन :- न्यूनता पांच बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर तथा 60 बर्ष की आयु के पश्चात् रु- 1000 का प्रतिमाह पेंशन देय होगा | बशर्ते सामाजिक सुखा योजना के अंतर्गत पेंशन का लाभ न मिला हो |
  • विकलांगता पेंशन :- स्थायी रूप से विकलांग आदमी को 1000/-




  • दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता :- रु/- 5000 निबंधित कामगार के आश्रित को
  • मृत्यु लाभ :- स्वाभविक मृत्यु में रु/. दो लाख /दुर्घटना मृत्यु में रु/- चार लाख यदि मृत्यु आपदा के समय होती है तो | अगर अनुदान दिया गया है तो ऐसे में बोर्ड द्वारा मात्र रु/-एक लाख ही देय होगा |
  • परिवार पेंशन :- पेंशनधारी की मृत्यु के पश्चात् पेंशनधारी को प्राप्त राशि का 50%या 100% में से जो अधिक हो |
  • पितुत्व लाभ :- न्यूतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर पुरुष कामगार , जिनकी पत्नी बोर्ड में निबंधित नही हो , को उनकी पत्नी के प्रथम दो प्रसबो के लिए रु/- 6000 प्रति प्रसव की दर से देय होगा |
  • नकद पुरस्कार :- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता के पश्चात् निबंधित निर्माण मजदुर के अधिकतम दो बच्चे को बिहार राज्य के अधीन संचालीत किसी भी बोर्ड से 10th और 12th की परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 25हजार ,70%से 79.99 % तक अंक प्राप्त करने पर रु/-15000 और 60 से 69.99% तक अंक प्राप्त करने पर रु/- 10000 का लाभ प्रदान किया जाएगा |
  • लाभार्थी को चिकित्सा सहायता:- वैसे कामगर जिन्होने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से राशी प्राप्त नही की है उन्हें असाध्य रोग की चिकित्सा हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा समतुल्य राशी




  • बार्षिक चिकित्सा सहायता योजना:- इसका  लाभ सभी निबंघित पात्र निर्माण मजदुर को प्राप्त होगा , जिनके तहत प्रति वर्ष रु/-3000 की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अतिरित की जाएगी |
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना :- 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के निबंधित निर्माण श्रमिकों को इस योजना के अंतर्गत निर्धारित अंशदान की राशी का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा |
  • कोविड-19 विशेष अनुदान योजना :- कोविड-19 महामारी के मद्देनजर निबंधित सभी योग्य श्रमिकों को वित्तीय , वर्ष 2020-21 के लिए रु. 2,000/- प्रति श्रमिक की दर से एकमुश्त राशी उनके बैंक खाते में अंतरित की जाएगी |
  • वार्षिक वस्त्र सहायता योजना :- इसका लाभ सभी निबंधित पात्र निर्माण श्रमिक को प्राप्त होगा | जिसके तहत प्रतिवर्ष रु. 2,500/- की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अंतरित की जाएगी |
  • आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अयोग्य योजना :-  इस योजना के अंतर्गत सामाजिक , आर्थिक एवं जातीय जनगणना , 2011 से अनाच्छिदत बोर्ड में निबंधित निर्माण श्रमिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों के चिकित्सा पर हुए वास्तविक खर्च का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा |

इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता

Bihar Labour Card Online Registration Start

  • लेबर कार्ड बनवाने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदक मजदुर वर्ग का होना चाहिए तभी उसे इस योजना का लाभ मिलेगा |




  • आवेदक भारत का नागरिक और बिहार का रहने वाला या प्रवासी मजदुर होना चाहिए |
  • आवेदक को बिहार के किसी भी कंस्ट्रक्शन साइट में काम करता होना चाहिए|
  • मजदुर जिन्होंने 12 महीने में कम से कम 90 दिन श्रमिक का के रूप में काम किया हो |

महत्वपूर्ण दस्तावेज Bihar Labour Card Online Registration Start

  • आधार कार्ड की छायाप्रति
  • बैंक पासबुक की छायाप्रति
  • 2 फोटो




  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • उम्र प्रमाण पत्र
  • घोषणा पत्र
  • नियोजन द्वारा 90 Days कार्य करने का प्रमाण पत्र
ऐसे करे आवेदन Bihar Labour Card Online Registration Start
  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा | 
  • वहां जाने के बाद आपके सामने Labour registration का विकल्प मिलेगा | 
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा | 

Bihar Labour Card Online Registration Start

  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा | 
  • जहाँ आपको एक नया पेज ओपन होगा | 
  • जहाँ आपको इसके लिए आवेदन करने का लिंक मिल जायेगा | 
  • उस पर क्लिक करके आप इसके लिए आवेदन कर सकते है |

Important links Of Bihar Labour Card Registration

For online applyClick Here
Bihar Labour Card List 2022 CheckClick Here
For form downloadClick Here
Download NotificationClick Here
Official Website

Click Here

E Shram Card 2nd Installment

Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: