Bihar Karyapalak Sahayak Vacancy 2021 – पंचायत के 8000 कार्यपालक सहायक बहाल होंगे
Short description :- Bihar Karyapalak Sahayak दोस्तों अगर बिहार के निवाशी हैं तो बिहार सरकार के द्वारा बहुत अच्छी वैकेंसी निकाला जा रहा है जो बिहार राज्य के पंचायत के लिए 8000 कार्यपालक सहायक बहाल होंगे इनकी बहाली बेल्ट्रॉन के माध्यम से होगी ! इस पोस्ट में वैकेंसी से जुड़ी और भी जानकारी दिया गया है कृपया आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें
प्रदेश भाजपा कार्यालय मैं आयोजित सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने यह जानकारी दी
Bihar Karyapalak Sahayak
Bihar Karyapalak Sahayak का कार्य क्या होगा?
मंत्री ने कहा कि पंचायत को मजबूत बनाने के लिए बिहार सरकार प्रत्येक पंचायत में सरकार पंचायत भवन बनाएगी पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर खोलना है जिससे आम लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी
विभाग द्वारा अब तक 7650 कार्यपालक सहायक की नियुक्ति की गई है प्रत्येक पंचायत में एक एक और कार्यपालक सहायक बहाल होंगे बेल्ट्रॉन के माध्यम से इन को रखा जाएगा परीक्षा देकर पंचायत कार्यपालक सहायकों की बहाली होगी
➡ दोस्तों स्पष्ट किया होता है कि आप को आवेदन करने के लिए 12वीं पास के बाद आपको अच्छी टाइपिंग आना चाहिए और साथ में कंप्यूटर का कोई डिप्लोमा कोर्स हो जिसके बाद आप बेल्ट्रॉन का परीक्षा के लिए फॉर्म भरेंगे और वह परीक्षा पास करने के बाद आपको बहाली ली जाएगी