जाने इस पोस्ट में और क्या क्या है
Bihar Fasal Sahayata Yojna 2021 |बिहार फसल सहायता योजना 31 जुलाई से पहले करना होगा आवेदन |
Short description :- Bihar Fasal Sahayata Yojna 2021 बिहार सरकार के द्वारा बिहार के किसानो के फसल क्षति के नुकसान की भरपाई के लिए फसल सहायता योजना की शुरुआत की गयी है | इस योजना के तहत किसानो फसल क्षति के अनुदान के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होता है | खरीफ मौसम के अभियान की सफलता के लिए कृषि विभाग के साथ ही सहकारिता विभाग ने भी अपनी तयारी शुरु कर दी है |
खरीफ फसल की खेती करने वाले किसानो को नुकसान होने पर उसकी भरपाई की जा सके इसके लिए फसल सहायता योजना का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है | बिहार सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की तिथि की घोषणा कर दी गयी है l
VIDEO GUIDLINES |
Bihar Fasal Sahayata Yojna 2021 कब तक कर सकते हैIMPORTANT DATES |
खरीफ फसल की खेती करने वाले किसानो को नुकसान होने पर उसकी भरपाई की जा सके इसके लिए फसल सहायता योजना का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है | बिहार सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की तिथि की घोषणा कर दी गयी है |
जानकारी के अनुसार आप बिहार फसल सहायता योजना के लिए 31 तक आवेदन कर सकते है |इस से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | कब से कब तक आवेदन कारण है कैसे आप इसके लिए आवेदन कर सकते है | इस के लिए ऑनलाइन आवेदन करे और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |
Bihar Fasal Sahayata आवेदन भरने से पहले महत्वपूर्ण निर्देश |
- तस्वीर (50 kB से कम होना चाहिए )
- पहचान पत्र (भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त) (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)
- बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ट की प्रति (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)
- आवासीय प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)
फसल सहायता योजना हेतु निम्नलिखित कागजात की स्व-प्रमाणित प्रति होना आवश्यक हैं |
रैयत कृषक के लिए |
भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र (Land Possession Certificate) (1 MB से कम होना चाहिए )
2. स्व-घोषणा प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए )
फसल सहायता योजना हेतु रैयत कृषक द्वारा दिया जाने वाला स्व-घोषणा प्रमाण पत्र की प्रति को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें(केवल रैयत कृषक के लिए)
गैर रैयत कृषक के लिए |
1. स्व-घोषणा प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए )
फसल सहायता योजना हेतु गैर रैयत कृषक द्वारा दिया जाने वाला स्व-घोषणा प्रमाण पत्र की प्रति को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें(केवल गैर रैयत कृषक के लिए)
रैयत कृषक एवं गैर रैयत दोनों कृषक के लिए |
1. भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र (Land Possession Certificate) (1 MB से कम होना चाहिए )

2. स्व-घोषणा प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए )
फसल सहायता योजना हेतु रैयत कृषक एवं गैर रैयत कृषक दोनों कृषक द्वारा दिया जाने वाला स्व-घोषणा प्रमाण पत्र की प्रति को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें(केवल गैर रैयत कृषक के लिए)
Bihar Fasal Sahayata Important links |
फसल सहायता योजना हेतु आवेदन के लिए | Click here |
फसल सहायता अधिप्राप्ति हेतु के लिए | Click here |
Official website | Click here |
More Update | Click here |