Bihar Elabharthi EKYC | Elabharthi KYC Kaise Kare | Elabharthi KYC Online 2021 |
Short description :- Bihar Elabharthi EKYC इस योजना के नियमानुसार सभी प्रकार के पेंशनधारियों को अपने जीवित होने का प्रमाण वर्ष में एक बार देना होता है | लेकिन कुछ ऐसे पेंशनधारी है , जिन्होंने एकबार भी जीवन प्रमाणीकरण का कार्य नहीं कराया है , जिससे यह नहीं पता चलता है की वे जीवित है या नहीं |ऐसे सभी पेंशनधारी जिन्होंने अभी तक वर्ष में एक बार भी अपना जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराया है |
उनके लिए बिहार सरकार के तरफ से अपने जीवन प्रमाणीकरण करवाने के लिए अंतिम तिथि की घोषणा की है | जो भी पेंशनधारी अंतिम तिथि तक अपना जीवन प्रमाणीकरण नहीं करवाते है उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया जायेगे | इस बारे में सारी जानकारी निचे दी गयी है | अपना जीवन प्रमाणीकरण करवाने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे पूरा पोस्ट जरुर पढ़े | CSC के माध्यम से ऑनलाइन EKYC करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |

Elabharthi KYC Online 2021 |
ऐसे व्यक्ति जो इस योजना के तहत लाभ लेते है | उन्हें वर्ष में एक बार अपना जीवन प्रमाणीकरण करना होगा | इसके लिए उन्हें प्रखंड या फिर किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपने जीवन का प्रमाणीकरण करना होता है | अगर आप भी इस योजना का लाभ लेते है और अब तक अपने इस वर्ष का अपना जीवन प्रमाणीकरण नहीं करवाया है |
तो बिहार सरकार के तरफ से इसके लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि की घोषणा कर दी है | अगर आप इसके अंतिम तिथि तक अपना जीवन प्रमाणीकरण नहीं करवाते है तो आपको इस योजना के तहत पेंशन नहीं दिया जायेगा |
Elabharthi KYC Kaise Kare Important date |
Last date for E-KYC :- 31/12/2021
Elabharthi KYC Online 2021 कैसे करवाये जीवन प्रमाणीकरण |
जीवन प्रमाणीकरण के लिए आप दो प्रकार से आवेदन कर सकते है |
- इसके लिए आप अपने प्रखंड कार्यालय में लाभुक का जीवन प्रमाणीकरण निशुल्क होता है |
- स्वेच्छापूर्वक लाभुक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर भी जीवन प्रमाणीकरण करवा सकते है | परन्तु इसके लिए उन्हें रूपये 5/- का शुल्क देना होगा |
Elabharthi KYC Online 2021 Important document |
आधार कार्ड
बैंक खाता संख्या या लाभार्थी संख्या
Bihar Elabharthi EKYC Important link |
Online EKYC Link | Click Here |
Download notification | Click Here |
Chake Name In list | Click Here |
PM-Kisan 10th installmentt Update | Click Here |
CSC PM Kisan E-KYC 2021 Apply | Click Here |
Official website bihar | Click Here |
More Update | Click Here |
Elabharthi Kyc Kaise Kare – Bridha Pension KYC Online 2021- Bihar Elabharthi EKYC – Elabharthi KYC Online 2021 – Very Useful |
Elabharthi Kyc Kya Hai ?
बिहार के जितने भी पेंशन धारी हैं चाहे वह बिरधा पेंशन लेते हो या फिर विकलांग पेंशन लेते हो या फिर विधवा पेंशन लेते हो किसी भी तरह का पेंशन लेते हो उनको जीवन प्रमाण पत्र देना पड़ता है उस जीवन प्रमाण पत्र को ई लाभार्थी के साइड पर जाकर के ऑनलाइन सबमिट करना पड़ता है ताकि जो भी पेंशन धारी अपना पेंशन लेते हो उनको मालूम चल सके कि वह पेंशन धारी जीवित है या फिर मृत हो गया है पेंशन धारी को जीवित रहने का प्रमाण पत्र देने के लिए Elabharthi kyc करना पड़ता है इसे ही Elabharthi kyc किसे कहा जाता है
Elabharthi Kyc कौन कौन लोग करा सकते है ?
Elabharthi में kyc सिर्फ वही लोग करा सकते है, जो पेंशन धारी हैं किसी भी तरह का पेंशन लेते हो सिर्फ वही लोग Elabharthi पर kyc करा सकते हैं
केवाईसी का एक लिस्ट बनाया गया है जिनका भी इस लिस्ट में नाम होगा सिर्फ वही लोग केवाईसी करा सकते हैं लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए नीचे दिए गए लिस्ट वाले बटन पर क्लिक करें
Important Documents Elabharthi Kyc
- Aadhar Card
- Bank Passbook
- जिनका भी E-kyc करना हो उनको Finger lagana hoga जरुरी