जाने इस पोस्ट में और क्या क्या है
Bihar DElEd Fee Refund Kab Hoga Entrance Exam 2020-21 |
Short description :-Bihar DElEd Fee Refund बिहार DElEd संयुक्त प्रवेश परीक्षा शुल्क वापसी के संबंध में बिहार बोर्ड एक पोर्टल तैयार किए थे जिसमें आवेदन संख्या, रोल नंबर, जन्म तिथि अंकित कर लॉगइन करना होता था. Mandatory Field में अभ्यर्थी के पास रोल नंबर नहीं होने के वजह से लॉगिन नहीं कर पा रहे थे।फलस्वरुप उक्त Mandatory Field में से रोल नंबर को हटाकर जन्मतिथि भरने का ऑप्शन दे दिया गया है।
अतः सभी अभ्यर्थी अब आवेदन संख्या एवं जन्म तिथि डालकर समिति के वेबसाइट biharboardonline.com पर दिनांक 29 जून से 5 जुलाई 2021 तक Login कर सकते हैं।
उक्त निर्धारित तिथि के बाद किसी भी माध्यम से परीक्षा शुल्क वापसी के लिए दिए गए आवेदन पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा विचार नहीं किया जाएगा. विज्ञप्ति संख्या पी.आर.62/2021 के शेष सभी शर्तें यथावत रहेंगे।

Bihar DElEd Fee Refund Kab Hoga (2020-21) |
- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड प्रशिक्षण सत्र 2020 22 में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा के नाम पर 1,80,000 छात्रों से लगभग ₹15 करोड़ अभी तक नहीं लौट आए हैं। बिहार बोर्ड ने पिछले सत्र में एडमिशन के लिए अधिसूचना जारी की थी कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी और इसके नाम पर डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन आवेदन शुल्क के रूप में ₹960 सामान्य वर्ग एवं ₹760 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों से वसूली की गई थी.
इस हिसाब से राज्य के 1 लाख 80 हजार अभ्यर्थियों से लगभग ₹15 करोड़ रुपया बिहार बोर्ड को प्रवेश परीक्षा शुल्क के नाम पर दिए. कोरोना संक्रमण के कारण डीएलएड में दाखिले के लिए देरी के वजह से प्रवेश परीक्षा नहीं ली गई और Bihar DElEd Admission 2020-21 के लिए मैट्रिक और इंटर में प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की गई.
- बिहार राज्य प्रशिक्षु शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश राज ने बोर्ड को पत्र लिखकर कई बार इस मुद्दे को लेकर सवाल भी किया कि जब प्रवेश परीक्षा नहीं हुई तो अभ्यर्थियों से ली गई आवेदन शुल्क वापस क्यों नहीं की गई ?
- बिहार D.El.Ed के संबंध में राज्य के नंबर वन यूट्यूब चैनल और वेबसाइट www.dailysarkariupdate.com के माध्यम से भी छात्रों ने कई बार Bihar DElEd Fee Refund को लेकर ट्विटर पर मांग उठाई लेकिन इसके बावजूद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिला. ऋषिकेश ने बताया कि पत्र भेजने पर बोर्ड की ओर से यही आश्वासन दिया जाता रहा कि जल्द ही अभ्यर्थियों द्वारा दी गई राशि वापस कर दी जाएगी. लेकिन 1 साल बीतने के बाद भी किसी भी अभ्यर्थी का राशि वापस नहीं की गई है।
- राज्य के मुजफ्फरपुर जिले ने 4 प्राथमिक शिक्षा महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए लगभग 50 हजार अभ्यर्थियों से आवेदन लिए गए लगभग चार करोड़ से अधिक रुपए अभी तक नहीं लौटाए गए हैं।
Bihar DElEd Fee Refund Kab Hog |
- आप सभी को बता दें Bihar DElEd Fee Refund के लिए बोर्ड द्वारा 5 अप्रैल से 11 अप्रैल 2021 तक अधिकारिक वेबसाइट biharboard.online.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी मांगा गया. कुछ अभ्यर्थी शुल्क वापसी के लिए ऑनलाइन आवेदन किए लेकिन 1 लाख से अधिक छात्र Bihar DElEd Fee Refund Online Apply नहीं कर पाए. दरअसल अभ्यर्थी के पास Bihar DElEd Entrance Exam के लिए जारी किया गया एडमिट कार्ड नहीं था जिसके कारण शुल्क वापसी आवेदन में रोल नंबर नहीं भर पाए. ऐसे अभ्यर्थियों द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आवेदन स्वीकार नहीं किया.
- इस तरह से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नाम पर लाखों छात्रों से 15 करोड़ से अधिक रुपया अभी तक Bihar DElEd Fee Refund नहीं किया दरअसल बिहार बोर्ड शुल्क वापसी को लेकर 1 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक नजरअंदाज कर रहे हैं।
How to Online Apply DElEd Entrance Exam Fee Refund 2020 22 |
- Bihar DElEd Fee Refund परीक्षा शुल्क वापसी के संबंध में अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को अपनाएं
1. आवेदक बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com को ओपन करें
2. Grievance ऑप्शन क्लिक करें
3. इसके बाद registration form DElEd Joint Entrance Exam 2020 payment refund ऑप्शन पर क्लिक करें
4. अभ्यार्थी द्वारा पूर्व में आवेदन की गई आवेदन संख्या & जन्मतिथि डालकर लॉगिन कर ले
5. इसके बाद अभ्यर्थी अपना विवरण अपलोड करें
6. सुनिश्चित कर लें कि कैंडिडेट का पर्सनल जानकारी के साथ-साथ जन्मतिथि, पूर्ण स्थाई पता, कोटी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बैंक का नाम, खाता संख्या, IFSC इत्यादि जानकारी आपके पास हो
7. Bihar deled 2020 online apply receipt की छाया प्रति अथवा आवेदन पत्र की छाया प्रति स्कैन कर अपलोड करें
8. कैंडिडेट के नाम का ही कोशिश करें कि cancelled cheque या बैंक पासबुक के ऊपरी पृष्ठ का Scanned अपलोड करें जिस पर अभ्यर्थी का नाम, खाता संख्या, बैंक मोहर और बैंक हस्ताक्षर अस्पष्ट हो
Note:- आप सभी जिन अभ्यर्थियों का D.ElEd प्रवेश परीक्षा शुल्क वापसी को लेकर आवेदन नहीं किए गए हैं कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या जरुर व्यक्त करें
Important links |
Online Apply | Click Here |
DElEd College List | Click Here |
Forest Guard Online Apply |
Click here |
Official website | Click Here |