Short description :- Bihar Character Certificate Apply 2021 चरित्र प्रमाण पत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है | सरकारी नौकरी, स्कूल /कॉलेज में दाखिले के लिए , कोम्पेटीटिव परीक्षा , CSC,CSP आईडी , चुनाव लड़ने , सरकारी ठेका आदि कामो के लिए किया जाता है |इसके अतिरिक्त और भी बहुत सारे कामो में इसका इस्तेमाल होता है |
इस से जूरी साड़ी जानकारी जैसे :- इसके लिए आवेदन कैसे करना है ,इसके क्या -क्या फायदे होगे और इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको कौन -कौन से दस्तावेज लगेगे | इस से जूरी साड़ी जानकारी निचे दी गयी है | इसके लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Bihar Character Certificate Apply 2021 क्या होता है चरित्र प्रमाण पत्र
चरित्र प्रमाण पत्र एक ऐसे दस्तावेज होता है | जिसमे आवेदक का नाम , पिता का नाम , पति का नाम ,निवास प्रमाण पत्र ,लिंग जैसी जानकारी होती है | इस चरित्र प्रमाण पत्र का उददेश आवेदक द्वारा इस बाद की घोषणा करना होता है की आवेदक पर किसी भी प्रकार का कोई मुकदमा दिवालिया या अपराध का कोई केस नहीं है |
Bihar Character Certificate Apply 2021 चरित्र प्रमाण पत्र के लाभ
ऐसे तो चरित्र प्रमाण पत्र के बहुत सारे फायदे है | सरकारी नौकरी, स्कूल /कॉलेज में दाखिले के लिए , कोम्पेटीटिव परीक्षा , CSC,CSP आईडी , चुनाव लड़ने , सरकारी ठेका लेने के लिए इसके अतिरिक्त और भी बहुत सारे कामो में चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है |
Bihar Character Certificate Apply 2021 चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता
इस लिए चरित्र प्रमाण पत्र बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है | चरित्र प्रमाण पत्र का उपयोग बहुत से कामो के लिए किया जाता है |जैसे :-
सरकारी नौकरी
स्कूल /कॉलेज में दाखिले के लिए
कॉम्पेटीटिव परीक्षा ,CSC,CSP आईडी
चुनाव लड़ने
सरकारी ठेका लेने के लिए
इसके अतिरिक्त और बहुत सारे कामो में चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है |
Bihar Character Certificate Apply 2021 Important document
आधार कार्ड
शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
वोटर कार्ड
राशन कार्ड
पासपोर्ट
बैंक पासबुक
पासपोर्ट साइज़ फोट
जन्म प्रमाण पत्र
ड्राइविंग लाइसेंस
इन में से कोई भी दस्तावेज जो भी आपके पास हो |
Bihar Character Certificate Apply 2021 ऐसे करे आवेदन
इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे निचे दिए गये लिंक के माध्यम से फॉर्म डाउनलोड करना होगा |
उस फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए उस में मांगी गयी सभी जानकारी को सही प्रकार से भरना होगा |
सभी जानकारी को सही प्रकार से भरने के बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटो , आधार कार्ड , शैक्षेनिक प्रमाण पत्र आदि को संलग्न करना होगा |
उन सभी दस्तावेज को संलग्न करने के बाद आपको इस फॉर्म को “SP कार्यालय”में जमा करना होगा |
इसके बाद 15 दिन या फिर 30 दिनों के अन्दर आपका चरित्र प्रमाण पत्र जारी कर दिया जायेगा |
अभी इसके लिए सभी राज्यों में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नहीं शुरू की गयी है |
Bihar Character Certificate Apply 2021 चरित्र प्रमाण पत्र की वैधता
राजकीय आधिकारी द्वारा जारी किये गए चरित्र प्रमाण पत्र की वैधता 6 माह तक होती है | जिसके खत्म हो जाने पर आपको पुन: नए चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना होता है |
Bihar Character Certificate Apply 2021 Important links