Bihar Board Inter Admission Merit List 2021 | 11th Admission 2st Merit List 2021
Short description :- Bihar Board Inter Second Merit list बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट में नामांकन का प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है
Bihar Board Inter Admission Merit List
Bihar Board Inter Second Merit list 2021 किस आधार पर जारी किया जा रहा है?
1st Merit List जो है इंटर में सभी शामिल छात्र के विभिन्न कॉलेज के cutoff के अनुसार जारी किया जाएगा ऐसे Bihar Board Inter Admission Merit List 2021 का 1st Merit List बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट 2021 में दाखिला के लिए प्रथम चयन सूची 18 अगस्त को जारी की जाएगी प्रथम चयन सूची जारी होने के बाद प्रवेश करने के लिए इंटर के कॉलेज और स्कूल में 11वीं में नामांकन शुरू हो जाएगा
आवेदन का मौका बिहार बोर्ड ने प्रदेश भर के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल से मैट्रिक पास विद्यार्थी को दिया था | बताया गया कि चयन सूची प्राप्त आवेदकों में से मैट्रिक के प्राप्तांक आरक्षण कोटि तथा उनके दिए गए संस्थान और संकाय के विकल्प के आधार पर निकाली जाएगी | इस बार इंटर में दाखिला 16 लाख से अधिक सीटों पर है कुल 3664 स्कूल और कॉलेज
11th Admission 2st Merit List आने के बाद नामांकन कब होगा?
प्रथम चयन सूची के आधार पर 18 अगस्त से 24 अगस्त तक इंटर में दाखिला होगा | जिन छात्र-छात्राओं का नामांकन प्रथम चयन सूची में आएगा तो उन सभी को संबंधित कॉलेज या स्कूल में नामांकन लेना अनिवार्य होगा | अगर कोई छात्र 11वीं में दाखिला नहीं लेते हैं तो उनका नामांकन रद्द हो सकता है | ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड द्वारा नामांकन ofss के माध्यम से किया जाता है ! नामांकन से पहले बिहार बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया 10 अगस्त तक थी
बिहार बोर्ड के तरफ से कुछ दिन पहले ही 11th एडमिशन के लिए पहला मेरिट लिस्ट जारी किया गया है | अब बिहार बोर्ड के तरफ से इंटर एडमिशन के लिए दूसरा मेरिट लिस्ट भी जारी कर दिया गया है | ये मेरिट लिस्ट पहली मेरिट लिस्ट की तरह ही ऑनलाइन के माध्यम से जारी किया गया है | जिसके बारे में बिहार बोर्ड ने ऑफिसियल notification जारी कर ये सुचना दी है | जिन भी छात्र/छात्रा का नाम पहली मेरिट लिस्ट में नहीं आया था वो सभी जा कर जल्द से जल्द अपना नाम इस मेरिट लिस्ट में चेक करे |
OFSS Bihar Board Inter (11th) Admission 2021- Important Dates
Events
Date [Expected]
आधिकारिक सूचना
19-06-2021
Start of Online Application Form
19-06-2021
Last Date of Filling Online Application Form
10-08-2021 (Date Extended)
Inter Admission 1st Merit List Date
18 August 2021
VKSU UG Second Merit List 2021
04/092021
Start of Admission in College for Intermediate / Class 11
Announced
Second Merit List Admission Start Date :- 12/09/2021
Second Merit List Admission Last Date :- 17/09/2021
How To Check Bihar Board Inter Admission Merit List 2021
बिहार बोर्ड द्वारा इंटर के प्रथम चरण सूचित किया जाएगा आप खुद से ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
स्टूडेंट लॉगइन लिंक पर क्लिक करें या होमपेज पर Inter Admission 1st Merit पर क्लिक करें
स्टूडेंट लॉगइन डैशबोर्ड के राइट कॉर्नर में एलॉटमेंट लेटर दिखेगा