Short Info :-Bhu Naksha Bihar Online Order दोस्तों अभी बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Directorate of Land Records & Survey) की ओर से एक बहुत बड़ा अपडेट आया है अगर आप भी अपनी जमीन और खेत का नक्शा ऑनलाइन मंगवाना चाहते हैं तो अब उसके लिए एक नया Portal जारी किया गया है. जिसका नाम है Door Step Delivery of Revenue Maps. इस पोर्टल में माध्यम से आप घर बैठ अपनी जमीन या खेत का Original नक्शा मंगवा सकते हैं, इस पोर्टल के माध्यम से आप 150 रूपये प्रति Sheet के लिए Bhu Naksha Bihar Online Order कर सकते है.
जिसके बाद डाक से जमीन का नक्शा आपके घर भेजा जाएगा।Doorstep Delivery System Bihar बिहार के किसी मौजा का भू नक्शा के लिए अपने घर से ऑर्डर कर सकते हैं। बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है. BHU NAKSHA BIHAR के लिए मंगाने के लिए भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकेंगे. Bihar ka Naksha Download इस लेख के माध्यम से हम आपको इसकी सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं, इसलिए पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें और अच्छी लगे तो शेयर करें
इस अपडेट से जुडी सारी विवरण जानने के लिए हमारे साथ बने रहें क्योकि यहाँ आपको पता चलेगा की इस पोस्ट से जुडी आपको कौन कौन सी जानकारियों को होना जरुरी है यहाँ आपको मिल जाएगी जो भी आप लोग जानना चाहते है तो चलिए शुरू करते है और जानते हैं | अभी आप हैं भारत और आपके राज्य के सबसे पसंदीदा वेबसाइट www.dailysarkariupdate.com पर यहाँ आपको सबसे पहले पता चलता हैं की कौन सी वैकेंसी आई हुई है या आपके जॉब से जुडी हुई हर जानकारी तो इसलिए Latest Job Update ,Latest Admit Card Update , Latest Result & Answer Key Update या फिर कोई सरकारी योजना का अपडेट आया हो जानने के लिए आ जाइये आपके अपने वेबसाइट www.dailysarkariupdate.com पर |
Short Details Of Bhu Naksha Bihar Online Order
Name of the Departments
Directorate of Land Records & Survey
Name of the Post
Bhu Naksha Bihar Online Order
Apply Mode
Online
Service Fee
150 रूपये प्रति Sheet
Categories
Gov. JOB
Status
Notification Out
Doorstep Delivery System Bihar Portal क्या है ?
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जब भी हमें अपने खेत की नाप करवानी हो तो उस स्थिति में हमारे पास जमीन का नक्शा होना चाहिए, पहले हमें खेत का नक्शा छपवाने के लिए कार्यालय जाना पड़ता था।
लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि इस पोर्टल के माध्यम से आप जमीन का नक्शा अपनी मौजा के अनुसार ऑनलाइन अप्लाई करके नक्शा प्राप्त कर सकते हैं।
आपको इस पोर्टल पर जाकर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा, उसके बाद आपके द्वारा उल्लिखित मौजा का नक्शा ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस द्वारा आपके पते पर भेज दिया जाएगा।
हालांकि इसके लिए आपको 150 रुपये प्रति Sheet ऑनलाइन भी चुकाने होंगे।
Bhu Naksha Bihar Online Order Bihar Portal Oder Fee
स्पीड पोस्ट के जरिए पहुंचाई जाएगी। इसके लिए विभागीय स्तर पर अलग से काउंटर बनाए गए हैं, साथ ही डाक विभाग द्वारा 5 लाख बारकोड आवंटित किए गए हैं।
अधिकतम पांच मानचित्रों को धारण करने की क्षमता वाले 1 कंटेनर की कीमत 35 रुपये निर्धारित है।
एक नक्शा के लिए 150 प्रति रुपये Sheet शुल्क निधारित किया गया है
तीन नक्शों वाले कन्टेनर का डाक शुल्क 100/- रुपये निर्धारित किया गया है।
तीन से अधिक मानचित्र मंगवाने के लिए 150/- रुपये Sheet का डाक शुल्क देना होगा।
इसके लिए शुल्क शीट की संख्या और वजन के मुताबिक निर्धारित किया जाएगा
Doorstep Delivery System Bihar Portal से नक्शा कैसे आर्डर करे
Doorstep Delivery System Bihar Portal से ऑनलाइन नक्शा आर्डर करने के लिए सबसे पहले Directorate of Land Records & Survey के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
अब दिए Doorstep Delivery System Bihar के आप्शन पर क्लीक करके मांगे गए अपनी जानकारी भरनी होगी, जैसे की Area Type, Maps Type, District, Thana/ Municipal और Mauja/ Ward सभी जानकारी सलेक्ट करने के बाद Search Maps के आप्शन पर क्लीक करे
जैसे ही Search Maps के आप्शन पर क्लीक करेगे तो आपने सामने आपके मौजा का नक्शा का सभी चादर (Sheet) दिखाई देगा. जो भी आप चादर (Sheet) आर्डर करना चाहते है उसे टिक करके सेलेक्ट कर ले और Add To Card के आप्शन पर क्लिक कर Proceed के आप्शन पर क्लीक करे (ध्यान रखे एक बार में अधिकतम 5 शीट का चयन किया जा सकता है)
अब आपके सामने भुगतान और डिलीवरी का एड्रेस पेज आएगा. जहा पर आप अपनी पेमेंट का जानकारी देखकर नक्शा का डिलीवरी एड्रेस डालेगे है जैस की नाम, पता और मोबाइल नंबर डालकर Checkout के आप्शन पर क्लीक करे
अब आपको पेमेंट करना होगा. आप ऑनलाइन पेमेंट क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकेंगे
पेमेंट करने के बाद आपने द्वारा चयन किये गए मौजा का नक्शा आपके द्वारा दिए गए एड्रेस पर पोस्ट ऑफिस के द्वारा भेज दी जाएगी
नक्शा कैसे आर्डर करने पर कैसे प्राप्त होगा
मौजा/गांव मानचित्र के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया जाएगा.
चयन के अनुसार उस गांव का नक्शा एक या अधिक शीट में हो सकता है।
एक बार में अधिकतम 5 शीट का चयन किया जा सकता है।
इसके लिए शुल्क शीट की संख्या और वजन के अनुसार निर्धारित किया जाएगा।
आपके द्वारा आर्डर किए गए नक्शे को पोस्ट ऑफिस के द्वारा आपके द्वारा दिए गए एड्रेस पर भेज दिया जाएगा
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
फायेदे
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने कहा कि कोविड के बाद की अवधि में इस तरह की व्यवस्था की आवश्यकता दृढ़ता से महसूस की जा रही थी।
इससे काउंटरों के बाहर लंबी कतारों से निजात मिलेगी और पारदर्शिता आएगी।
आम लोगों को भी नक्शों के लिए बेवजह दौड़ने से मुक्ति मिलेगी।
जन सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने की दिशा में इस कदम को क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है।
Some Important Information :-महत्वपूर्ण जानकारियां
नमस्कार साथियो ! जैसा की आप सभी लोग जानते हैं की आप सभी लोगो के प्यार की वजह से यह वेबसाइट भारत का न० 1 वेबसाइट बन गया है क्योकि आप सभी लोग इस वेबसाइट का ही प्रयोग करते हैं सबसे जायदा आप लोग इस वेबसाइट पर कौन सी जानकारी ज्यादा लेते हैं आज मैं यह आप सभी के साथ साझा करने जा रहा हूँ :-
Best Website For Latest Job Update , Latest Job Information ,
और भी ऐसी बहुत सारी अपडेट हैं जो आपको यहाँ सबसे पहले देखने के लिए मिल जाता है यही कारन है की आज आप सभी की सपोर्ट से यह website सबका चाहिता Webiste बन गया है इसलिए आज से आप सभी के बिच एक और Website को lounch किया जा रहा है जो अब आपको आपकी जॉब की Prepration में आपकी मदद करेगा और आपकी comptetive Exam को Crack करवाने में मदद करेगा तो उस website का नाम है :-