fbpx

Airforce Agniveer Recruitment 2023 : भारतीय वायु सेना अग्निवीर बहाली 2023 ऑनलाइन आवेदन

Airforce Agniveer Recruitment 2023 :- भारत की सुरक्षा विभाग में नौकरी पाने का देखने वाले उम्मीदवारों के लिए भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है, ऐसे में जो उम्मीदवार इस प्रमुख भर्ती के लिए योग्य तथा इच्छुक हैं, वे 17/03/2023 से नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भारत सरकार के द्वारा अग्निपथ स्किम के माध्यम से देश की तीनों सेवाओं हेतु अग्निवीर की भर्ती किया जाने का नया प्रावधान बनाया गया है। ऐसे में भारतीय वायुसेना ने वायुसेना अग्निवीर की भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कर दिया है, यद्यपि अभी पदों की संख्या तथा ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित सूचनाओं को नही जारी किया गया है लेकिन भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारियों को अधिसूचना के माध्यम से जल्द जारी किया जाएगा।

Airforce Agniveer Recruitment 2023
Airforce Agniveer Recruitment 2023

संक्षिप्त विवरण

Post NameAirforce Agniveer Recruitment 2023
Post Date17/03/2023
Post TypeSarkari Job
Total postUpdated Soon
Start Date17/03/2023
Last Date31/03/2023
Apply ModeOnline
Application fee250/-
Official Websitehttps://agnipathvayu.cdac.in/AV/
Vacancy Short detailsये भर्ती अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर के पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बहुत कम रखी गयी है | अगर आप इंटर पास है तो आप इन पदों केलिए आवेदन कर सकते है | इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत17/03/2023
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़31/03/2023 शाम 5 बजे तक।
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि31/03/2023
परीक्षा तिथि20 मई 2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से पहले

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस250/- रुपये
एससी/एसटी250/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा

न्यूनतम आयु17.5 वर्ष
अधिकतम आयु21 वर्ष
जन्मतिथि26/12/2002 से 26/06/2006 के बीच

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

भर्ती का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
अग्निवीर (वायु सेवन)जल्द ही जारी की जाएगी

 योग्यता

विज्ञान वर्ग

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण और अंग्रेजी में 50% प्राप्त होने चाहिए अंक या
  • इंजीनियरिंग में 03 साल का डिप्लोमा (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस / इंस्ट्रुमेंटेशन टेक्नोलॉजी / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) डिप्लोमा कोर्स में न्यूनतम 50% अंकों के साथ अंग्रेजी में 50% अंक प्राप्त होने चाहिए या
  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से नॉन वोकेशन विषय भौतिकी और गणित के साथ 2 साल का वोकेशन कोर्स 50% अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • इसके अलावा योग्यता से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

विज्ञान वर्ग के अलावा उम्मीदवारों की योग्यता

  • उम्मीदवार को कक्षा 12वीं में न्यूनतम 50% अंक के साथ अंग्रेजी विषय में 50% अंक प्राप्त होने चाहिए या
  • न्यूनतम 50% अंक के साथ 02 वर्ष का वोकेशन कोर्स और अंग्रेजी में 50% अंक प्राप्त होने चाहिए
  • इसके अलावा योग्यता से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

Airforce Agniveer Vayu Intake Recruitment 2023 – शारीरिक दक्षता

  • लंबाई : 152.2 सेमी
  • चेस्ट का फुलाव : 05 सेमी

अग्निवीर को मिलने वाली सुविधाएं

  • अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायुसेना में अग्निवीर 04 वर्ष के लिए कार्यरत रहेंगे।
  • 04 वर्ष की सेवा के बाद अग्निवीरों को असम राइफल्स में 10% का आरक्षण दिया जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश तथा अन्य प्रदेशों के द्वारा अग्निवीर को प्रदेश पुलिस भर्ती में महत्ता दी जाएगी।
  • सेवा के दौरान अग्निवीरों को LIC के द्वारा 48 लाख का जीवन बीमा दिया जाएगा।
  • सेवा से निवृत्त होने के बाद अग्निवीर को “अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट” दिया जाएगा।
  • अग्निवीरों को एक साल में 30 दिनों की छुट्टी दी जाएगी लेकिन सिक लीव मेडिकल सलाह पर दी जाएगी।
  • 04 वर्ष की सेवा के पूरा होने के बाद सैनिकों को कॉर्पस फंड के रूप में 5.02 लाख की धनराधि दी जाएगी।
  • सेवा के दौरान वीरगति को प्राप्त होने वाले अग्निवीर को 1 करोड़ रुपये की धनराशि दी जाएगी।

वेतनमान

वर्षमहीना वेतनकैश धनराशि30% अग्निवीर कॉर्पस फंड
प्रथम30,000/-21,000/-9,000/-
द्वितीय33,000/-23,100/-9,900/-
तृतीय36,500/-25,580/-10,950/-
चतुर्थ40,000/-28,000/-12,000/-

General Medical Standards for AGNIVEERVAYU male & female candidates:-

A. Hight:- For Male Candidates
न्यूनतम ऊंचाई 152.5 सेमी होनी चाहिए।

Hight:- For Female Candidates
न्यूनतम स्वीकार्य ऊंचाई 152 सेमी है। उत्तर पूर्व या उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों से संबंधित महिला उम्मीदवारों के लिए 147 सेंटीमीटर की न्यूनतम ऊंचाई स्वीकार की जायेगी। लक्षद्वीप के महिला उम्मीदवारों के मामले में न्यूनतम ऊंचाई 150 सेंटीमीटर होगी।

B. Weight:-
Proportionate to height and age.

C. Chest:- पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए सीने का माप कम से कम 05 सेमी के विस्तार की सीमा के साथ अच्छी तरह से साँस अंदर लेकर फुलाने तक आनुपातिक होना चाहिए।

D. Hearing:– उम्मीदवार की सुनने की क्षमता सामान्य होनी चाहिए अर्थात प्रत्येक कान से अलग-अलग 6 मीटर की दूरी से फुसफुसाहट सुनने में सक्षम होना चाहिए।

E. Dental:– उम्मीदवार के स्वस्थ मसूड़े, दांतों का अच्छा सेट और न्यूनतम 14 दांत होने चाहिए दांत कटे हुए या टूटे हुए नहीं होने चाहिए।

F. Visual standards:-
visual acuity:-
6/12 प्रत्येक आंख, 6/6 प्रत्येक आंख के लिए सुधार योग्य माना जायेगा।
Maximum limits of Refractive error:-
Hypermetropia: +2.0D
Myopia: 1D
Including ± 0.50D Astigmatism.

G. Corneal surgery (PRK/LASIK) :- is not acceptable.
Note: यदि उम्मीदवार कॉर्नियल सर्जरी करवाई है तो उम्मीदवारों को सही दृष्टि के लिए recipes और चश्मा साथ लेकर आना होगा । नवीनतम recipes में डायोप्टर माप शामिल होना चाहिए। नेत्र रोग विशेषज्ञ की Registration Number, Stamp, Signature और इलाज की तारीख चिकित्सा परीक्षा के लिए उपस्थित होने से एक महीने पहले तक की साथ होनी चाहिए।

H. General Health:- उम्मीदवार बिना किसी परिशिष्ट बीमारी के सामान्य स्वास्थ्य का होना चाहिए। वह किसी भी सक्रिय या अव्यक्त, तीव्र या जीर्ण, चिकित्सा या शल्य चिकित्सा अक्षमता या संचारी रोग, संक्रमण और त्वचा रोगों से मुक्त होना चाहिए। उम्मीदवार दुनिया के किसी भी हिस्से, किसी भी जलवायु और इलाके में ड्यूटी करने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए।

I. Gynecological Examination (For female candidates):
उम्मीदवार परीक्षा में बाहरी reproductive organ का स्वस्थ्य और active होना आवश्यक है शारीरिक रूप से कमजोर या UNFIT उम्मीदवार बाहर कर दिए जाएंगे।

K. Body Tattoo:– जिन उम्मीदवारों की बॉडी पर टे टू होगा उन्हें reject कर दिया जायेगा।

L. Employability:-
इस प्रविष्टि के तहत नामांकित अग्निवीरवायु भारतीय वायु सेना के विवेक पर संगठनात्मक हित में किसी भी कर्तव्य को सौंपे जाने के लिए उत्तरदायी होंगे।

M. Training:-
इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती 2023 के लिए चयनित उम्मीदवारों को भारतीय वायु सेना की आवश्यकताओं के आधार पर सैन्य प्रशिक्षण दिया जायेगा।

इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु वैकेंसी 2023 में आवेदन करने के लिए दिए गए स्टेप्स को follow करें:

  • उम्मीदवारों सर्वप्रथम IAF की Official Website https://agnipathvayu.cdac.in पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लॉग इन करें।
  • लॉगिन करने के बाद home page पर दिए गए Recruitment ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Indian AirForce Agniveer Vayu Recruitment 2023 Apply Online link पर क्लिक करें।
  • Indian AirForce Agniveer Vayu Application Form ओपन होने के बाद इसमें अपनी जानकारी भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
    (a) Class 10th / Matric pass certificate.
    (b) Intermediate / 10+2 or equivalent mark sheet.
    OR
    3 वर्ष का इंजीनियरिंग डिप्लोमा जिसमें अंतिम वर्ष की मार्कशीट (यदि निर्धारित स्ट्रीम में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक से 3 साल के इंजीनियरिंग डिप्लोमा के आधार पर आवेदन कर रहे हैं तो) और इंटरमीडिएट / मैट्रिकुलेशन मार्कशीट (यदि अंग्रेजी डिप्लोमा कोर्स में एक विषय नहीं है तो)।
    OR
    अंग्रेजी, भौतिकी और गणित विषयों के साथ गैर-व्यावसायिक पाठ्यक्रम के 02 वर्ष के व्यावसायिक पाठ्यक्रम या कोर्स की मार्कशीट upload करें।
  • इसके बाद पासपोर्ट आकार का नवीनतम रंगीन फोटोग्राफ (जनवरी 2023 से पहले नहीं लिया गया) आकार 10 KB से 50 KB। उम्मीदवार को अपने सीने के सामने एक काली स्लेट पकड़े हुए फोटोग्राफ लेना है जिस पर उसका नाम और फोटो लेने की तारीख स्पष्ट रूप से बड़े अक्षरों में सफेद चाक से लिखी हुई हो। फोटोग्राफ में और परीक्षा के लिए उपस्थिति होने वाले दिन में अभ्यर्थी के साथ फोटो मेच नहीं होने या कोई बदलाव होने पर Star Online Examination और चरण- II के लिए अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी।
  • इसके बाद उम्मीदवार के बाएं हाथ के अंगूठे का निशान (आकार 10 KB से 50 KB) अपलोड करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने हस्ताक्षर (आकार 10KB से 50KB) अपलोड करें। इसके बाद उम्मीदवार अपने माता-पिता (पिता/माता)/अभिभावक के हस्ताक्षर (यदि उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि को 18 वर्ष से कम है) अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सफल ऑनलाइन पंजीकरण के लिए उम्मीदवार के पास अपना वैध ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन में आधार संख्या दर्ज करनी होगी।
  • आधार कार्ड नहीं होने पर जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय के उम्मीदवारों को इसके लिए छूट दी गई है।
  • इसके बाद उम्मीदवार अपना Indian AirForce Agniveer Vayu Recruitment 2023 Application Form जमा कर दें और साथ ही print out निकाल कर रख लें।
Apply OnlineClick Here
Download Official NotificationClick Here
Official SiteClick Here
SBI Recruitment 2023Click Here
More Latest UpdatesClick Here
Join Telegram For More UpdatesJoin Telegram
Pariksha Ki Taiyari OnlineClick Here
Join Youtube For DetailsClick Here
Download Official ApplicationClick Here

Air Force Agniveer Exam Pattern

उम्मीदवार जो भारतीय वायु सेना अग्निवीर परीक्षा हॉल में बैठने की योजना बना रहे हैं, वे भारतीय वायु सेना के अग्निवीर पाठ्यक्रम की खोज कर सकते हैं। इसलिए, आज हम परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए भारतीय वायु सेना के अग्निवीर पाठ्यक्रम को अग्निवीर परीक्षा पैटर्न के साथ पेश कर रहे हैं

Group NameTotal MarksExam Duration
Science7060 Minute
Other than Science5045 Minute
Science & Other than Science10085 Minute

Subject Wise Questions

Group NameSubjectsNo. of Ques.
Science1.English
2.Mathematics
3.Physics
20
25
25
Other than Science1.Reasoning & General Awareness
2.English
30

20

Science & Other than ScienceMathematics
English
Reasoning & General Awareness
Physics
25
20
30
25
Indian AIR FORCE Agniveer Recruitment 2023 FAQ,s

Indian Air Force Agniveer 2023 ?

इंडियन एयरफोर्स एंड नेवी भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी।

Indian Airforce Agniveer Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे ?

इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 मार्च से 31 मार्च 2023 गणतंत्र तक भर सकते हैं।

Indian Air Force Agniveer Syllabus 2023 PDF Download ?

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती का सिलेबस डाउनलोड करने का लिंक ऊपर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: