Short description :- बिहार सरकार मुफ्त कोचिंग योजना 2021 इस योजना के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को मुफ्त में UPSC,BPSC,रेलवे,बैंकिंग,पुलिस,SSC और अन्य प्रतियोग्यता की तैयरी के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा और ये प्रशिक्षण बिलकुल मुफ्त होगा और साथ ही ये अभी फ़िलहाल 34 जिलो में लागु हुआ है ऐसे में अगर आप इन जिलो से आते है तो आप इसका लाभ ले सकते है सभी जिलो का लिस्ट आपको निचे मिल जायेगा
बिहार सरकार मुफ्त कोचिंग योजना 2021 सभी केन्द्रों पर 2 बैच चलाया जायेगा यह बैच 6 महीने का होने वाला है जिसमे की हर बैच में 60 छात्र सामिल होंगे यानि की एक जिले से 120 छात्रों का ही इसमें एडमिशन हो पायेगा एडमिशन कैसे होगा और चयन प्रक्रिया क्या है इसके बारे में आपको निचे जानकरी मिल जायेगा साथ ही आवेदन कैसे होने वाला है इसके बारे में भी जानकारी आपको निचे मिल जायेगा
बिहार सरकार मुफ्त कोचिंग योजना आवेदन के लिए पात्रता
छात्र/छात्रा बिहार राज्य के स्थायी निवासी हों।
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के सदस्य हों।
छात्र/छात्रा अथवा उनके अभिभावक की अधिकतम वार्षिक अद्यतन आय सभी स्रोतों को मिलाकर रू0-1,00,000/- तक होनी चाहिए।
छात्र/छात्रा की आयु सीमा एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता संबंधित कोर्स के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निर्धारित न्यूनतम अर्हता के अनुरूप होनी चाहिए
बिहार सरकार मुफ्त कोचिंग योजना आवेदन के लिए कागजात
आवेदन पत्र के साथ
जन्म प्रमाण पत्र ( या 10th सर्टिफिकेट) ,
शैक्षणिक योग्यता
जाति आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
दो पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो
एक स्वपता लिखित लिफाफा (निबंधित डाक के उचित मूल्य के डाक टिकट सहित)
बिहार सरकार मुफ्त कोचिंग योजना आवेदन करने की प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए छात्र को एक ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा ये फॉर्म आपको निचे दिए गए डाउनलोड फॉर्म के लिंक से डाउनलोड कर सकते है जो की आपको पोस्ट या फिर स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपने जिले के केंद्र पर भेजना होगा साथ ही अगर छात्र चाहे तो खुद भी जा कर अपने आवेदन को केंद्र पर जा कर जमा कर सकते है ऐसे में आपको दिए गए समय सीमा से पहले अपना आवेदन जमा करना होगा
चयन प्रक्रिया
छात्रों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा ऐसे में उस में जिस भी छात्र का नाम होगा वो इसमें एडमिशन करवा सकते है साथ ही छात्र सिर्फ एक प्रकार के प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते है और वही स्वीकार किया जायेगा
निदेशक, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, मनोवैज्ञानिक शोध एवं सेवा संस्थान, कृष्णा कुंज, कृष्णा धाट, पटना विश्वविद्यालय, पटना- 800005 ( मोबाईल सं०-8083575512)
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग, डॉ0 बी0आर0अम्बेदकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर – 842001( मोबाईल सं०-9835012290)
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, मगध विश्वविद्यालय, बोध गया824234 ( मोबाईल सं०-8541862807)
निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, राम जयपाल कॉलेज, छपरा- 841301 (मोबाईल सं०-7905340008) निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, बंगला संख्या-11, रेडियो स्टेशन रोड, आयकर चौक के निकट, दरभंगा – 846004 ( मोबाईल सं0-9430046669)